Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. IIFA 2019: सलमान खान 'दबंग 3' की एक्ट्रेस सई मांजरेकर को लेकर पहुंचे

IIFA 2019: सलमान खान 'दबंग 3' की एक्ट्रेस सई मांजरेकर को लेकर पहुंचे

सलमान खान 'दबंग 3' की हीरोइन सई मांजरेकर संग आईफा 2019 के ग्रीन कारपेट पर पहुंचे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 19, 2019 04:43 pm IST, Updated : Sep 19, 2019 04:46 pm IST
IIFA 2019- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV IIFA 2019

मुंबई: कल धूमधाम से आईफा 2019 का आयोजन हुआ। इस मौके पर दबंग खान अपनी फिल्म 'दबंग 3' की एक्ट्रेस सई मांजरेकर संग पहुंचे। सई सलमान खान के साथ  'दबंग 3' से डेब्यू करने जा रही हैं। सई मांजरेकर मशहूर निर्देशक महेश मांजरेकर की बेटी हैं। मी़डिया से बात करते हुए सलमान ने सई को मीडिया से इंट्रोड्यूस करवाया। सलमान ने बताया इनके पापा दबंग 1 में थे और ये दबंग 3 में हैं। 

सलमान ने कहा इस बार आईफा घर के पास है ये अच्छा है वरना हर साल बहुत दूर उड़कर जाना पड़ता था। सलमान ने कहा कि अभी भी मुझे परफॉर्म करने में नर्वसनेस होती हैं। सलमान ने कहा वो कटरीना की परफॉर्मेंस के लिए बेताब थे, वो उन्होंने देख लिया और बहुत अच्छा लगा।

सई मांजरेकर ने कहा कि वो बहुत प्रिवलेज महसूस कर रही हैं कि सलमान के साथ इस मंच पर आई हैं। सलमान ने बताया कि बहुत साल पहले आईफा के मंच पर ही उन्होंने दबंग के लिए सोनाक्षी को इंट्रोड्यूस किया था और अब सई भी उसी जगह दबंग 3 के लिए लोगों से मिल रही हैं।

वहीं सलमान खान ने बताया कि फिलहाल इंशाअल्लाह नहीं बन रही है। इसके बाद सलमान ने कहा कि पहले इस साल दबंग 3 देखिए ईद पर भी आपको मेरी फिल्म मिलेगी।

Also Read:

'मेड इन चाइना' के लिये राजकुमार राव ने बढ़ाया 8 किलो वजन

IIFA Awards 2019: 'चेन्नई एक्स्प्रेस' के वो पांच सीन, जिसके लिए दीपिका पादुकोण हैं अवॉर्ड की हकदार

IIFA Awards 2019 Winners List: बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट मूवी, बेस्ट डायरेक्टर... पढ़ें पूरी विनर लिस्ट

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement