Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जस्टिन बीबर ने माना रिलेशनशिप में वो रहे हैं 'लापरवाह'

जस्टिन बीबर ने माना रिलेशनशिप में वो रहे हैं 'लापरवाह'

 गायक जस्टिन बीबर, जो कभी गायिका व अभिनेत्री सेलेना गोमेज के साथ रिश्ते में थे, उन्होंने अभिनेत्री के साथ रिश्ते में रहने के दौरान हुईं गलतियों को स्वीकार किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Feb 17, 2020 02:50 pm IST, Updated : Feb 17, 2020 02:50 pm IST
जस्टिन बीबर ने माना...- India TV Hindi
Image Source : जस्टिन बीबर ने माना रिलेशनशिप में वो रहे हैं 'लापरवाह'

लॉस एंजेलिस: गायक जस्टिन बीबर, जो कभी गायिका व अभिनेत्री सेलेना गोमेज के साथ रिश्ते में थे, उन्होंने अभिनेत्री के साथ रिश्ते में रहने के दौरान हुईं गलतियों को स्वीकार किया है। ईटीऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, जेन लोव के साथ एक साक्षात्कार के दौरान अपने नए एल्बम 'चेंजेस' के बारे में बात करते हुए गायक ने बताया कि यह एल्बम सच्चे प्यार के बारे में है। बीबर से पूछा गया कि हैली के साथ आगे बढ़ने से पहले उन्हें खुद को संभालने में कितना वक्त लगा था।

ऐसे में गायक ने हैली को कही बातों को याद करते हुए कहा, "जब हम बाहर टूर पर जाते, उसके पहले ही मैंने उसे बता दिया था। मैंने कहा था, 'सुनो, मैं अभी भी बहुत दुखी हूं और मैं अभी भी खुद के लिए रास्ता तलाश रहा हूं और मैं अभी तुमसे कोई वादा नहीं कर सकता हूं..मैं नहीं चाहता हूं कि मैं जो कहूं उससे हट के कुछ करूं।"'

गायक ने आगे कहा, "क्योंकि मैंने ये चीजें अतीत में की हैं। और मैं बस उसके साथ ईमानदार रहना चाहता था, मुझे लगता था कि मैं उस जगह पर नहीं हूं जहां मैं किसी के प्रति वफादार रहूं।"

वहीं लोव ने उनसे जब पूछा कि उस वक्त किस चीज ने उन्हें सबसे अधिक दुख पहुंचाया था, तो गायक ने बिना गोमेज का नाम लिए कहा, "मेरे ख्याल से मैं अपने पिछले रिश्ते से टूट चुका था।"

बीबर ने अपने पिछले रिश्ते के बारे में आगे कहा, "इससे पहले मैं अपने पिछले रिश्ते में मैं बस पागल और जंगली हो गया था मैं बस लापरवाह हो गया था।"

बिग बॉस 13 के घर से बाहर निकलने के बाद रश्मि देसाई ने पास्ता खाते हुए शेयर किया वीडियो, कहा- ये चोरी का नहीं है! 

Latest Bollywood News

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement