Saturday, May 18, 2024
Advertisement

पीएम मोदी के बाद अब कॉमेडी किंग कपिल भी पहुंचे मैडम तुसाद

मैडम तुसाद के म्यूजियम में पहुंचना ही आज के दौर में एक बड़ी उपल्ब्धि मानी जाने लगी है। कपिल शर्मा अब इतना बड़ा नाम बन चुके हैं कि तुसाद म्यूजियम ने उनका पुतला भी लगाने का फैसला किया है।

India TV Entertainment Desk
Updated on: March 19, 2016 12:32 IST
kapil- India TV Hindi
kapil

नई दिल्ली: मैडम तुसाद के म्यूजियम में पहुंचना ही आज के दौर में एक बड़ी उपल्ब्धि मानी जाने लगी है। ऐसा माना जाता है कि आप तभी मैडम तुसाद में जगह बना पाते हैं जब आपमें कुछ अलग बात हो। ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के जरिए दर्शकों के गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा अब इतना बड़ा नाम बन चुके हैं कि तुसाद म्यूजियम ने उनका पुतला भी लगाने का फैसला किया है। गौरतलब कि कुछ दिन पहले ही मैडम तुसाद ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोम का पुतला लगाने के लिए उनकी माप ली है।

इसे भी पढ़:- कपिल शर्मा के नए शो में जाएंगे नरेंद्र मोदी?

ऐसा पहली बार होगा जब छोटे पर्दे के किसी कलाकार की मोम की मूरत मैडम तुसाद में अपनी जगह बनाएगी। आपको बता दें कि हाल ही में मैडम तुसाद की टीम ने कपिल शर्मा से मुलाकात की है। यह मुलाकात मुंबई के जे डब्ल्यू मैरियट होटल में हुई थी, जहां टीम ने कपिल का माप लिया। बताया जा रहा है कि कपिल का पुतला चार महीने में तैयार हो जाएगा और यह अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, रितिक रोशन और माधुरी दीक्षित के पुतले के बाद बॉलीवुड का नया चेहरा होगा। भारतीय टेलीविजन के लिए यह काफी बड़ी बात है।

आपको बता दें कि कपिल शर्मा का यह पुतला उनके किसी फिल्मी रोल की तर्ज पर होगा।  कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो की तैयारियों में काफी व्यस्त हैं। उनका यह शो सोनी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा जिसमें उनके साथ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की पूरी टीम भी नजर आएगी।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement