Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ‘बरेली की बर्फी’ के लिए तैयार होने में कृति को लगता था हीरो से भी कम वक्त

‘बरेली की बर्फी’ के लिए तैयार होने में कृति को लगता था हीरो से भी कम वक्त

कृति सेनन को शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में देखा जा रहा है। इसमें वह काफी चुलबुली लड़की का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही हैं। कृति ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक सीधी-साधी लड़की के तौर पर की थी। उनका कहना है कि...

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Aug 18, 2017 02:50 pm IST, Updated : Aug 18, 2017 02:50 pm IST
kriti- India TV Hindi
kriti

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन को शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में देखा जा रहा है। इसमें वह काफी चुलबुली लड़की का किरदार निभाती हुई दिखाई दे रही हैं। कृति ने इंडस्ट्री में अपने अभिनय करियर की शुरुआत एक सीधी-साधी लड़की के तौर पर की थी। उनका कहना है कि फिल्म जगत को अभिनेताओं को बहुत जल्द एक छवि में बांधने की आदत है। ‘हिरोपंती’ से अपनी फिल्मी पारी शुरू करने से वर्ष 2015 में आई फिल्म ‘दिलवाले’ और हाल में रिलीज हुई फिल्म ‘राब्ता’ में नजर आईं कृति का कहना है कि उनकी दूसरी फिल्म के बाद ही उन्हें एक छवि में बांध दिया गया।

कृति ने कहा, “मुझे ऐसा लगता था कि जब मुझे ही नहीं पता की मुझे क्या पसंद है तो आप कैसे यह बता सकते हैं। मुझे लगता है कि लोग आपको बहुत जल्द एक छवि में बांध देते हैं। वे सोचते हैं कि अच्छा इसने कमर्शल किरादर किए हैं तो शायद इसे केवल यही पसंद है या यह सिर्फ यही कर सकती है।“ अभिनेत्री ने कहा कि ऐसे लोगों की तलाश करना जरूरी है जो बतौर अभिनेता आपको निखार पाए और आपकी बड़े पर्दे की छवि से आपको परखे न। कृति ने कहा, “लोगों को छवि में बांधना, जहां आप बस यह सोचें कि वह सिर्फ वही कर सकते हैं जो उन्होंने अभी तक किया है। आपको बस आपके दिल की सुननी चाहिए और जो मन करें वह करना चाहिए, अपने आपको उस छवि में न बंधने दें। इसलिए उस इंसान की खोज करना आवश्यक है कि जो आपके अंदर के अभिनेता को पहचान पाए।“

अश्विन अय्यर तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें कृति एक छोटे शहर की लड़की का किरदार निभा रही हैं। उन्होंने कहा, “मैंने इससे पहले कभी छोटे शहर की लड़की का किरदार नहीं निभाया। ऐसी बोली सीखना काफी अलग था। मुझे ज्यादा मेकअप नहीं करना पड़ा, कपड़े ऐसे पहने थे जिसमें में आराम से सो सकती थी। मैं अधिक सोती थी क्योंकि मुझे तैयार होने में फिल्म के हिरो से कम समय लगता था।“ ‘बरेली की बर्फी’ में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। (‘Bareilly Ki Barfi’ Quick Review: क्या दर्शकों तक पहुंच पाएगी फिल्म की मिठास?)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement