Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Mother’s Day Special: बॉलीवुड की इन सिंगल मदर्स ने समाज के सामने पेश की बेहतर मिसाल

Mother’s Day Special: बॉलीवुड की इन सिंगल मदर्स ने समाज के सामने पेश की बेहतर मिसाल

हर किसी की जिंदगी में मां की एक खास जगह होती है, जो कभी कोई और नहीं ले सकता। हर बच्चे का उसकी मां के साथ अनमोल रिश्ता होता है। हर बच्चे के लिए भगवान से भी पहले उनकी मां का स्थान होता। हर मां अपने बच्चे की खुशियों और जरूरतों के लिए जितना अपनी इच्छाओं का त्याग करती हैं उसके लिए उनका जितना शुक्रिया किया जाए कम है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : May 12, 2018 07:06 pm IST, Updated : May 12, 2018 07:06 pm IST
Mothers Day Special- India TV Hindi
Mothers Day Special

नई दिल्ली: हर किसी की जिंदगी में मां की एक खास जगह होती है, जो कभी कोई और नहीं ले सकता। हर बच्चे का उसकी मां के साथ अनमोल रिश्ता होता है। हर बच्चे के लिए भगवान से भी पहले उनकी मां का स्थान होता। हर मां अपने बच्चे की खुशियों और जरूरतों के लिए जितना अपनी इच्छाओं का त्याग करती हैं उसके लिए उनका जितना शुक्रिया किया जाए कम है। दुनियाभर की मां के लिए एक खास दिन चुना गया है, जिसमें बच्चे उन्हें कुछ स्पेशल महसूस करवा सकते है। दरअसल यहां हम मदर्स डे की बात कर रहे हैं, जिसे मई महीने के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन की शुरुआत वर्ष 1908 में अमेरिका में की गई थी। इसके बाद दुनियाभर के लोग इससे इतने प्रभावित हुए कि आज हर देश में यह सेलिब्रेट किया जाने लगा है।

वैसे तो दुनिया की हर मां बेहद खास हैं। लेकिन आज हम आपके सामने बॉलीवुड की कुछ ऐसी मम्मी का जिक्र करने जा रहे हैं, जिन्होंने सिंगर मदर होकर भी अपने बच्चों की परवरिश में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

1. सुष्मिता सेन:- बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अब तक शादी नहीं की है। लेकिन उन्होंने अपनी दो बेटियों की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। उन्होंने सिर्फ 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रेनी को गोद लिया था। जबकि दूसरी बेटी अलीशा को रेनी के 10 साल बाद वर्ष 2010 में गोद लिया। अपनी दोनों बेटियों की परविश सुष अकेले ही कर रही हैं और सभी के लिए एक मिसाल बनकर उभरी हैं।

अगली स्लाइड में भी देखें:-

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement