ICC Player of the Month Award: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। ICC ने दिसंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए 3 खिलाड़ियों को नॉमिनेट किया है, जिनमें वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शामिल हैं। पहला नाम वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जस्टिन ग्रीव्स का है, जिन्होंने दिसंबर 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 56.60 के औसत से 283 रन बनाए। उनकी सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आई। इस मैच की चौथी पारी में जस्टिन ग्रीव्स ने शानदार दोहरा शतक जड़ा, जिसके दम पर वेस्टइंडीज की टीम टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही। उन्होंने गेंद से भी योगदान दिया और सीरीज में 5 बल्लेबाजों का शिकार किया।
जैकब डफी ने दिसंबर में किया बड़ा धमाका
प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नॉमिनेट हुए दूसरा खिलाड़ी न्यूजीलैंड से हैं। न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी का नाम जैकब डफी है, जिन्होंने पिछले साल अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और साल 2025 में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में 79 विकेट चटकाने वाले न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर डेनिस लिली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। जैकब डफी के लिए साल 2025 का आखिरी महीना बेहद शानदार बीता। इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट अपनी झोली में किए। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड की टीम 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही।
मिचेल स्टार्क ने पूरे साल गेंद से बरपाया कहर
प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए जिस तीसरे खिलाड़ी को नॉमिनेट किया गया है, उसका ताल्लुक ऑस्ट्रेलिया से है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज मिचेल स्टार्क को एशेज 2025-26 में शानदार प्रदर्शन के चलते इस खास अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टार्क ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लिश बल्लेबाजों को जमकर छकाया और 5 मैचों की 10 पारियों में 20 से कम के औसत से 31 विकेट अपने नाम किए। एशेज 2025-26 में विकेट चटकाने के मामले में उनके आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं पहुंच पाया।
दिलचस्प बात ये है कि स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ गेंद से ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल किया। उन्होंने 2 शानदार अर्धशतक भी जड़े। ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार 77 रन बनाए जबकि एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट मैच में 54 रनों की अहम पारी खेली। वह साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 55 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें:
नाइट क्लब में बाउंसर से भिड़ गया था इंग्लिश बल्लेबाज, अब जाकर हुआ खुलासा, बोर्ड ने सुनाई कड़ी सजा
सरफराज खान ने केवल 15 बॉल पर ठोक दी तूफानी फिफ्टी, 31 साल पुराना कीर्तिमान कर दिया चकनाचूर