पिछले कुछ समय से नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली का ब्रेकअप चर्चा में बना हुआ है। उन्होंने कभी अपने अफेयर को ऑफिशियल नहीं किया था, लेकिन उनके प्यार के बारे में सब जानते थे। हाल ही में दोनों का ब्रेकअप हुआ है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है।
नेहा ने आखिरकार अपने ब्रेकअप पर चुप्पी तोड़ी। दैनिक भास्कर से बात करते हुए उन्होंने कहा- ''मेरी ज़िंदगी का वो समय बहुत मुश्किल था। हां, मैं डिप्रेशन में थी और उससे जूझना बहुत मुश्किल था। वो बहुत बुरा दौर था, लेकिन अब मैं उससे उबर गई हूं। अभी मैं बस ये कह सकती हूं कि सिंगल होना मेरी ज़िंदगी की सबसे अच्छी फीलिंग है। मैं जब रिलेशनशिप में थी, तब मैं अपने परिवार, दोस्तों को समय नहीं दे पाती थी। उस समय मैंने अपना पूरा समय और एनर्जी उस शख्स को दिया, जो इसका हकदार नहीं था। मैंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ बहुत अच्छे पलों को मिस किया। उसको इतना समय देने के बावजूद वो हमेशा इस बात की शिकायत करता था कि मैं उसे समय नहीं देती।''
''शुक्र है कि मैं इस खराब रिश्ते से बाहर निकल गई हूं। अब मैं बहुत खुश हूं। मुझे एहसास हुआ कि किसी और से ज्यादा मेरा परिवार ही अहम है।'' उन्होंने कहा कि वो फिलहाल प्यार के लिए तैयार नहीं हैं। ''इतने बुरे अनुभव के बाद, मैं फिर से प्यार के लिए तैयार नहीं हूं। जैसा कि मैंने कहा मैं सिंगल खुश हूं।''
ब्रेकअप के बाद नेहा अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बता चुकी हैं कि वो डिप्रेशन में हैं। एक पोस्ट में उन्होंने सिंगल होने के फायदे भी बताए थे। उन्होंने लिखा था- ''सिंगल होने की सबसे अच्छी बात ये है कि आप समय पर सो सकते हैं।''



डिप्रेशन पर नेहा ने लिखा था- ''हां मैं हूं डिप्रेशन में। दुनिया के सभी निगेटिव लोगों को धन्यवाद। आप मुझे सबसे बुरे दिन दिखाने में कामयाब रहें। बधाई हो आप सफल हुए। नेहा ने यह भी लिखा- यह एक दो लोगों की वजह से नहीं हुआ, बल्कि पूरी दुनिया की वजह से हुआ। लोग मुझे मेरी पर्सनल लाइफ नहीं जीने देना चाहते। जिन्होंने मेरा साथ दिया उन्हें थैंक्स। लेकिन जो मुझे बिना जाने मेरे बारे में उल्टा सीधा बोलते हैं उन्हें कहूंगी कि कृपया मुझे खुश रहने दें।''
बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें।
Also Read:
एक्टर महेश आनंद का निधन, फिल्मों में विलेन के रोल के लिए थे मशहूर


