Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रजनीकांत ने शेयर किया बियर ग्रिल्स संग शूटिंग का अनुभव

रजनीकांत ने शेयर किया बियर ग्रिल्स संग शूटिंग का अनुभव

मंगलवार को 69 वर्षीय इस दक्षिण भारतीय सुपरस्टार ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में कार्यक्रम के लिए शूटिंग की।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 29, 2020 06:52 pm IST, Updated : Jan 29, 2020 06:52 pm IST
रजनीकांत ने शेयर किया...- India TV Hindi
Image Source : रजनीकांत ने शेयर किया बेयर ग्रिल्स संग शूटिंग का अनुभव

बेंगलुरु: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने डिस्कवरी चैनल में प्रसारित होने वाले बियर ग्रिल्स के नए शो 'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा। अपने 43 साल लंबे फिल्मी करियर के बाद वह पहली बार टेलीविजन संग जुड़े और इसी के मद्देनजर उन्होंने बुधवार को लोगों से जल संरक्षण की अपील भी की। उन्होंने अपने एक बयान में कहा, "सरकार, समुदाय और निजी स्तर पर इस युद्ध (जल संरक्षण) का नेतृत्व करना होगा। मेरा मानना है कि डिस्कवरी चैनल पर यह कार्यक्रम पूरे देश के हर एक घर में जल संरक्षण के संदेश को पहुंचाने का एक उपयुक्त मंच है।"

रजनीकांत ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को आगे आने और जल संरक्षण में अपना योगदान देने की आवश्यकता है। चैनल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि अपने 43 साल लंबे फिल्मी करियर के बाद टेलीविजन में यह रजनीकांत का पहला काम है।

क्या पहले से शादीशुदा हैं आसिम और हिमांशी?

'इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स' की शूटिंग के बारे में रजनीकांत ने अपने एक बयान में कहा, "मैं सिनेमा में चार दशक से अधिक समय के बाद आखिरकार टेलीविजन में अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार हुआ।" मंगलवार को 69 वर्षीय इस दक्षिण भारतीय सुपरस्टार ने कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में कार्यक्रम के लिए शूटिंग की।

बॉलीवुड की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement