Wednesday, January 21, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. राजकुमार राव ने खोला राज, बोले नहीं पसंद आते इस तरह के किरदार

राजकुमार राव ने खोला राज, बोले नहीं पसंद आते इस तरह के किरदार

राजकुमार राव के अभिनय से सजी फिल्म ‘ओमेर्टा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे।राजकुमार को अब तक कई दिलचस्प किरदार पर्दे पर उतारते हुए देखा जा चुका है। वहीं इस बार वह आतंकवादी अहमद ओमर सईद शेख की भूमिका में दिखे हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : May 04, 2018 03:27 pm IST, Updated : May 04, 2018 03:27 pm IST
Rajkummar Rao- India TV Hindi
Rajkummar Rao

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के अभिनय से सजी फिल्म ‘ओमेर्टा’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। फैंस बेसब्री से उनकी इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे थे।राजकुमार को अब तक कई दिलचस्प किरदार पर्दे पर उतारते हुए देखा जा चुका है। वहीं इस बार वह आतंकवादी अहमद ओमर सईद शेख की भूमिका में दिखे हैं। यह किरदार उनके लिए काफी चुनौतिपूर्ण रहा है। हालांकि राजकुमार का कहना है कि उन्हें उन किरदारों को पर्दे पर अदा करना पसंद है जो उनकी अभिनय क्षमता की परीक्षा लेते हैं क्योंकि आसानी से होने वाली चीजों में उन्हें आनंद नहीं आता।

गौरतलब है कि राजकुमार ‘शाहिद’, ‘क्वीन’, ‘अलीगढ़’ , ‘ट्रैप्ड’, ‘बरेली की बर्फी’ और ‘न्यूटन’ में अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने हाल ही में बताया , “मुझे वह चीजें पसंद नहीं हैं जो आसानी से हो जाती हैं। एक अभिनेता के तौर पर मैं सीमा से आगे खुद को खींचना पसंद करता हूं। मुझे उन किरदारों को पर्दे पर अदा करना अच्छा लगता है जो मुझे चुनौती देते हैं और जिसमें मैं कुछ अलग कर पाता हूं। इसी में मुझे आनंद आता है।”

राजकुमार ने बताया, “अब तक मैंने जितने किरदार अदा किए, उनसे मैं किसी न किसी तरह खुद को जोड़ सकता था लेकिन मैं इस दुनिया को तो बिल्कुल ही नहीं जानता था। मैं शेख जैसे किसी भी व्यक्ति को नहीं जानता था। इसलिए खुद के भीतर से ही सारी चीजें लानी थी। मुझे पता था कि ओमर के भीतर काफी गुस्सा और नफरत थी जिसे अभिनय में लाना बेहद मुश्किल था। इस तरह का नफरत वाला किरदार अदा करना मुश्किल है।”

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement