Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. शाहरुख खान ने दी आलिया भट्ट को ऐसी सलाह

शाहरुख खान ने दी आलिया भट्ट को ऐसी सलाह

शाहरुख खान पिछले कुछ वक्त से गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं।

India TV Entertainment Desk
Published : Nov 25, 2016 05:22 pm IST, Updated : Nov 25, 2016 05:22 pm IST
alia- India TV Hindi
alia

मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान पिछले कुछ वक्त से गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘डियर जिंदगी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री आलिया भट्ट मुख्य किरदार में नजर आ रही हैं। शाहरुख ने अपनी सह-कलाकार आलिया को सलाह दी है कि बुरा बनना अच्छी बात है। आलिया ने टीवी कार्यक्रम 'यार मेरा सुपरस्टार' के दौरान अपने और शाहरुख के बीच हुई बातचीत के बारे में बताया। इसके दूसरे संस्करण की मेजबानी रेडियो जॉकी संगीता कर रही हैं।

इसे भी पढ़े:-

इसमें आलिया ने बताया कि शाहरुख बचपन से उनके क्रश थे। फिल्म 'डियर जिंदगी' के ट्रेलर में शाहरुख, आलिया के किरदार को महत्वपूर्ण सलाह देते नजर आए। जब उनसे पूछा गया कि क्या वास्तविक जीवन में शाहरुख ने आपको सलाह दी है? इस पर आलिया ने कहा, "उन्होंने मुझसे कहा कि बुरा बनना भी अच्छी बात है। क्योंकि मैं दुनिया के लिए बहुत अच्छी हूं।"

फिल्म 'डियर जिंदगी' में आलिया महत्वकांक्षी फिल्म निर्माता के किरदार में हैं, जबकि शाहरुख मनोचिकित्सक जहांगीर खान की भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन गौरी शिंदे ने किया है। इस फिल्म शाहरुख और आलिया के अलावा अली जफर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी जैसे सितारे भी मुख्य भूमिकाएं निभाते हुए नजर आ रहे हैं।

आलिया और शाहरुख वाले इस शो के प्रकरण का प्रसारण शनिवार को जूम चैनल पर होगा। इनकी इस फिल्म को दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म समीक्षकों से भी फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया हासिल हुई है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement