Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पद्मावती' विवाद पर शाहिद कपूर ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

'पद्मावती' विवाद पर शाहिद कपूर ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

देशभर में इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर चल रहा मुद्दा काफी गर्माया हुआ है। अब इस विवाद में चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म के मुख्य अभिनेता शाहिद कपूर ने एक बड़ा बयान दे दिया है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Nov 21, 2017 07:21 am IST, Updated : Nov 21, 2017 07:21 am IST
Padmavati- India TV Hindi
Padmavati

पणजी: इन दिनों देशभर में जैसे हर कोई संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म पद्मावती पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य किरदार निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं। अब अपनी इस फिल्म पर चल रहे विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए शाहिद ने कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी यह फिल्म जरूर रिलीज होगी और इस फिल्म को 'उड़ता पंजाब' जितना ही पसंद किया जाएगा। शाहिद ने यहां 48वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म के बारे में बातचीत की। उन्होंने कहा, "अगर फिल्म को रिलीज करने से रोक दिया जाता है तो यह एक ऐसी मिसाल होगी जिस पर मुझे गर्व नहीं होगा। मेरा विश्वास है कि फिल्म रिलीज होगी। मैं मानता हूं कि इसकी प्रक्रिया मुश्किल है और जैसा कि मैंने कहा, मैं उड़ता पंजाब की रिलीज के वक्त भी इसी प्रक्रिया से गुजरा था। अंत में मैंने देखा कि फिल्म रिलीज हुई और उसे बहुत सराहा गया।"

शाहिद ने कहा, "इसलिए निराश होने तक मैं आशावादी बने रहना चाहता हूं क्योंकि अतीत में ऐसा हो चुका है और मैंने देखा कि ‘उड़ता पंजाब’ रिलीज हुई थी। वह पूरे भारत में रिलीज हुई थी।" शाहिद ने कहा, "वह फिल्म शांतिपूर्ण ढंग से रिलीज हुई थी और सभी ने उसे देखा। फिल्म को देखने के बाद पंजाब के लागों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी थी, जहां के बारे में यह फिल्म थी। मैं समझता हूं कि 'पद्मावती' के साथ भी यही होगा।" उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और मुख्य अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को शारीरिक रूप से घायल करने की धमकी मिलना शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी बात जो हिंसक प्रवृत्ति की हो पूरी तरह से अस्वीकार्य और दुर्भाग्यपूर्ण है।

शाहिद ने कहा, "मैं फिल्म प्रमाणन की प्रक्रिया को मानता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि अंत में 'पद्मावती' रिलीज होगी। मुझे नहीं लगता कि फिल्म में ऐसा कुछ है जो अस्वीकार्य या अच्छा नहीं है। मैं समझता हूं कि हमारे संविधान का कहना है कि दोषी नहीं साबित होने तक आप निर्दोष हैं।" बता दें कि 'पद्मावती' को अभी सेंसर बोर्ड से प्रमाण पत्र प्राप्त करना है। (‘पद्मावती’ पर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, MP में रिलीज नहीं होगी फिल्म)

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement