Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

सुशांत केस: शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा 9 सितंबर तक NCB की कस्टडी में

सुशांत मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने ड्रग्स एंगल से शोविक और मिरांडा से लंबी पूछताछ की थी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

IANS Written by: IANS
Published on: September 05, 2020 17:11 IST
ncb probe showik chakraborty samuel miranda in custody- India TV Hindi
Image Source : YOGEN SHAH शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा NCB की कस्टडी में

मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और उनके हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को चार दिन के लिए (9 सितंबर तक) एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। दोनों को सियॉन अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद अदालत के समक्ष पेश किया गया था।

सुशांत मौत मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने ड्रग्स एंगल से शोविक और मिरांडा से लंबी पूछताछ की थी, जिसके बाद शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था।

सुशांत मामले में NCB की कार्रवाई से खुश हैं अंकिता लोखंडे, कहा- 'सत्य जीतता है'

एनसीबी ने ड्रग्स मामले में दोनों की संलिप्तता के पर्याप्त सबूत मिलने के बाद गिरफ्तार किया था।

इससे पहले जांच में पता चला था कि शोविक पहले से गिरफ्तार आरोपी बासित परिहार को ड्रग्स के लिए ऑर्डर दिया करता था।

परिहार को गुरुवार शाम को गिरफ्तार किया गया था और 9 सितंबर तक एजेंसी की कस्टडी में भेजा गया था।

एक एनसीबी अधिकारी ने बताया कि एजेंसी शोविक और मिरांडा से पूछताछ करेगी और दोनों को अन्य गिरफ्तार आरोपी से आमना-सामना करवाएगी।

एनसीबी के अनुसार, शोविक ड्रग पैडलर परिहार को गांजा और मारिजुआना का ऑर्डर देता था और उसे गूगल पे से भुगतान करता था।

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement