Sunday, January 25, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुशांत की बर्थ एनिवर्सिरी पर कंगना रनौत का भावुक पोस्ट, कहा- आपका साथ नहीं देने का मुझे पछतावा है...

सुशांत की बर्थ एनिवर्सिरी पर कंगना रनौत का भावुक पोस्ट, कहा- आपका साथ नहीं देने का मुझे पछतावा है...

कंगना रनौत ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया है। उन्होंने फैंस से सुशांत डे को मनाने की अपील भी की है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jan 21, 2021 08:20 am IST, Updated : Jan 21, 2021 10:51 am IST
sushant singh rajput 35th birth anniversary kangana ranaut - India TV Hindi
Image Source : TWITTER: @KANGANATEAM सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सिरी पर कंगना का भावुक पोस्ट

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज 35वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद किया है। उन्होंने एक बार फिर मूवी माफिया पर निशाना साधा है। सुशांत का साथ नहीं देने का अफसोस जाहिर किया है। साथ ही ड्रग्स को लेकर भी सलाह दी है। एक्ट्रेस ने फैंस से कहा है कि सुशांत डे को अच्छी तरह से सेलिब्रेट करें।  

कंगना रनौत ने सुशांत की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'प्रिय सुशांत, मूवी माफिया ने आपको तंग किया और आपको परेशान किया, सोशल मीडिया पर कई बार आपने मदद की गुहार लगाई और मुझे आपके साथ नहीं रहने का अफसोस है। काश मैंने ये नहीं माना होता कि आप माफिया की यातनाएं अकेले झेल सकने के लिए मजबूत थे। काश... हैप्पी बर्थडे डियर वन  #SushantDay'

सुशांत सिंह राजपूत 35वीं बर्थ एनिवर्सिरी: बहन श्वेता ने लिखा- आप मेरा हिस्सा हैं और हमेशा रहेंगे...

इसके बाद कंगना ने ट्वीट किया, 'इन सबसे ऊपर सुशांत डे को जिंदगी के सेलिब्रेशन की तरह मनाएं। किसी को भी ये बोलने का हक ना दें कि आप अच्छे नहीं हैं। खुद से ज्यादा किसी के ऊपर भरोसा मत करें। जो लोग ये बताते हैं कि ड्रग्स समस्याओं का हल है, उन्हें जिंदगी से निकाल दें। #SushantDay मनाएं।'

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत का जन्म 21 जनवरी 1986 को हुआ था। 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता की जयंती मनाई जा रही है, जिनका निधन मुंबई में 14 जून 2020 को 34 वर्ष की आयु में हो गया था। वह अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।

 

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement