Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. तुषार कपूर ने बताया स्टारकिड होने का नुकसान

तुषार कपूर ने बताया स्टारकिड होने का नुकसान

दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे और अभिनेता तुषार कपूर का कहना है कि उन्होंने अपने पिता की गलतियों से सीखा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Jun 07, 2021 09:27 pm IST, Updated : Jun 07, 2021 09:27 pm IST
तुषार कपूर ने बताया स्टारकिड होने का नुकसान- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/TUSSHAR तुषार कपूर ने बताया स्टारकिड होने का नुकसान

मुंबई: अभिनेता तुषार कपूर का दावा है कि दर्शकों ने स्टार किड्स और बाहरी लोगों के लिए दोहरा मापदंड बनाए रखा है। दिग्गज अभिनेता जितेंद्र के बेटे और अभिनेता तुषार कपूर का कहना है कि उन्होंने अपने पिता की गलतियों से सीखा है।

"फिल्म उद्योग से आने पर, आपको पहली फिल्म बहुत आसानी से मिल जाती है। एक अभिनेता का बेटा होने के नाते मैंने उनकी गलतियों, सफलता और असफलताओं से सीखा है। लेकिन मेरा यह भी मानना है कि उद्योग के बच्चों को आउटसाइडर की तुलना में अलग बैरोमीटर से आंका जाता है, और हम कुछ भी करें वो कहते है ना कि गिलास हमेशा आधा खाली रहेगा।"

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "बाहर से आने वालों के लिए गिलास हमेशा आधा भरा रहता है, भले ही वे कितनी भी गलतियां करें। इस लिहाज से यह अनुचित है। लेकिन अंतत यह संतुलित हो जाता है।"

हालांकि, उन्हें लगता है कि दर्शकों ने उन्हें हमेशा उनका हक दिया है।

वे कहते हैं, "जहां दर्शकों का सवाल है, वहां मुझे मेरा हक मिला है, उनके प्यार से। उन्होंने मेरी मेहनत को पहचाना है और अपने प्यार से मेरा हक दिया है। इसलिए मैं इंडस्ट्री का हिस्सा बना रहना चाहता हूं।"

अभिनेता ने कहा कि उन्होंने रास्ते में आने वाली निराशाओं से निपटना सीख लिया है।

उन्होंने कहा, "सफलता के अलावा कुछ निराशाएँ भी थीं। शुरू में, मैं थोड़ा सुस्त महसूस करता था। लेकिन समय के साथ, मैंने वह सब कुछ लेना सीख लिया है। इसे बड़ा होना कहा जाता है। मैं विश्वास करता हूँ कि मैं बड़ा हो गया हूं और अब मैं सफलता और असफलताओं का सामना करने में सक्षम हूं। पहले मैं थोड़ा निराश महसूस करता था लेकिन मैं फंसता नहीं था। एक योद्धा की तरह हमेशा आगे बढ़ता रहा।"

इनपुट-आईएएनएस

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement