Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अभिषेक बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, आमिर खान भी हुए सम्मानित, मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में चमके बॉलीवुड सितारे

अभिषेक बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, आमिर खान भी हुए सम्मानित, मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में चमके बॉलीवुड सितारे

मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। वहीं आमिर खान को एक्सीलेंस इन सिनेमा के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 16, 2025 04:29 pm IST, Updated : Aug 16, 2025 04:29 pm IST
Abhishek Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ABHISHEKBACHCHAN अभिषेक बच्चन

मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) 2025 का 16वां संस्करण भारतीय सिनेमा के सितारों से सजे एक उत्सव में तब्दील हो गया, जहां उद्योग की कुछ बेहतरीन प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर सम्मानित किया गया। इस शाम का मुख्य आकर्षण नीरज घायवान की 'होमबाउंड' रही, जो सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक दोनों पुरस्कार जीतकर सबसे बड़ी विजेता बनी। ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर अभिनीत 'होमबाउंड' इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, और इसकी दो जीत ने इसे 2025 की एक बेहतरीन फिल्म के रूप में स्थापित कर दिया है। आमिर खान को इस महोत्सव के प्रतिष्ठित 'एक्सीलेंस इन सिनेमा' पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जो दशकों से उनकी स्थायी विरासत और प्रभाव को मान्यता देता है। अपने पुरस्कार ग्रहण भाषण में उन्होंने इस यात्रा का श्रेय अपने सहयोगियों और दर्शकों को दिया। आमिर खान ने इस मौके पर कहा, 'फिल्म निर्माण एक सहयोगात्मक कला है, और यह पुरस्कार मेरे लेखकों, निर्देशकों, सह-कलाकारों और उन दर्शकों के बिना संभव नहीं होता जिन्होंने मुझे कहानियां कहने और उन कई कहानियों का हिस्सा बनने का अवसर दिया है जिनका मैं हिस्सा रहा हूं।'

अभिषेक बच्चन को मिला सम्मान

अभिनय श्रेणियों में अभिषेक बच्चन ने 'आई वांट टू टॉक' में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) का पुरस्कार जीता, जबकि गीता कैलासम ने 'अंगम्माल' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) का पुरस्कार जीता। गुगुन किगपेन को 'बूंग' में उनके दमदार अभिनय के लिए विशेष उल्लेख भी मिला। अभिषेक बच्चन ने महोत्सव के साथ अपने सफर पर विचार करते हुए अपनी जीत को एक भावनात्मक उपलब्धि बताया, 'मेरे लिए जीवन का चक्र पूरा हो गया है। मैं 2022 में यहां आया था, जहां मुझे सिनेमा में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अब उसी मंच पर, एक ऐसी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार प्राप्त करना, जो मेरे लिए बेहद खास है, अभिभूत करने वाला है।' 

IFFM 2025 पुरस्कार विजेताओं की पूरी सूची देखें:

सर्वश्रेष्ठ फिल्म: होमबाउंड

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: नीरज घायवान (होमबाउंड)
सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म: अंगम्माल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) - फिल्म: अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक)
विशेष उल्लेख - सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) - फिल्म: गुगुन किगपेन (बूंग)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) - फिल्म: गीता कैलासम (अंगम्माल)
सर्वश्रेष्ठ सीरीज: ब्लैक वारंट
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) - सीरीज: जयदीप अहलावत (पाताल लोक सीज़न 2)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) - सीरीज: निमिषा सजयन (डब्बा कार्टेल)
सिनेमा में उत्कृष्टता: आमिर खान
सिनेमा में नेतृत्व: अरविंद स्वामी
डिसरप्टर पुरस्कार: वीर दास
सिनेमा में विविधता: अदिति राव हैदरी
सिनेमा में समानता: बक्शो बोंडी
सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म (भारत) - कलार पेंसिल्स, धनंजय संतोष गोरेगांवकर द्वारा
  डेविड लियू द्वारा ड्रिफ्टर्स

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement