Sunday, June 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'हेरा फेरी 3' छोड़ना परेश रावल को पड़ा भारी, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने ठोका 25 करोड़ का मुकदमा

'हेरा फेरी 3' छोड़ना परेश रावल को पड़ा भारी, अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने ठोका 25 करोड़ का मुकदमा

'हेरा फेरी' में बाबूराव का किरदार निभाने से परेश रावल ने इंकार कर दिया और साफ कर दिया कि वो अब इस फिल्म को नहीं कर रहे हैं। इस पर अब अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने एक्शन लिया है और एक्टर पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा ठोका है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : May 20, 2025 17:20 IST, Updated : May 20, 2025 17:20 IST
Paresh rawal akshay kumar
Image Source : INSTAGRAM परेश रावल और अक्षय कुमार।

'हेरा फेरी', एक कल्ट कॉमेडी क्लासिक है। ये फिल्म इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है, क्योंकि इसकी तीसरी किस्त की शूटिंग जोर-शोर से शुरू हो चुकी है। फिल्म की घोषणा के बाद से ही इंटरनेट पर कई तरह की अफवाहें और कयास लगाए जा रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार अक्षय कुमार की कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स ने अभिनेता परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दर्ज किया है, क्योंकि उन्होंने फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अचानक इसे छोड़ दिया। एक्टर ने इसका ऐलान खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया है। 

परेश ने किया ये ट्वीट

परेश रावल ने ट्वीट कर कहा, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि 'हेरा फेरी 3' से मेरा हटना किसी भी तरह के क्रिएटिव मतभेद की वजह से नहीं है। मैं दोहराता हूं कि फिल्म मेकर के साथ मेरे किसी भी प्रकार के रचनात्मक मतभेद नहीं हैं। मुझे श्री प्रियदर्शन जी (निर्देशक) के प्रति अत्यधिक प्रेम, सम्मान और विश्वास है।' उनके इस बयान से यह साफ हो जाता है कि उनके जाने के पीछे किसी रचनात्मक मतभेद की बात नहीं है। अब बड़ा सवाल यह है कि जब परेश रावल ने इतने सालों तक एक ऐसे किरदार को निभाया जो दर्शकों के दिलों में बस गया है तो उन्होंने अचानक इस फ्रेंचाइजी को क्यों छोड़ा? 

क्या है प्रोडक्शन हाउस का कहना

प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'परेश जी एक अनुभवी कलाकार हैं और हमने उनके साथ पहले भी कई प्रोजेक्ट्स में काम किया है। लेकिन उनका यह रवैया काफी अनप्रोफेशनल रहा और हम उनके स्तर के किसी कलाकार से ऐसा व्यवहार की उम्मीद नहीं कर रहे थे।' उनके जाने के बाद प्रोडक्शन हाउस को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सख्त टाइमलाइन करोड़ों फैन्स की उम्मीदें और फिल्म के प्रति लगाव के बीच इस तरह की बाधा से न सिर्फ देरी हुई है बल्कि रचनात्मक चुनौतियां भी खड़ी हो गई हैं। बाबूराव का किरदार लोगों के दिलों में खास जगह रखता है, और मेकर्स इस किरदार की आत्मा को खोना नहीं चाहते।

इस वजह से उठाया गया ये कदम

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स कानूनी रास्ता नहीं अपनाना चाहते थे, लेकिन परेश रावल के अचानक पीछे हटने की वजह से उनके पास और कोई विकल्प नहीं बचा। परेश रावल ने फिल्म के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, साइनिंग अमाउंट ले लिया था और उन्हें उनकी सामान्य फीस से भी ज़्यादा भुगतान किया गया था। निर्माता उनकी हर शर्त मान चुके थे और वह सभी जरूरी बैठकों का हिस्सा भी थे। लेकिन शूटिंग शुरू होने के बाद उन्होंने फिल्म छोड़ दी, जिससे मेकर्स को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी। एक बड़ी वजह यह भी बताई जा रही है कि परेश रावल ने फिल्म के लिए और अधिक पैसे की मांग की, जबकि पहले ही उन्हें मोटी रकम दी जा चुकी थी। अब देखना यह है कि मामला किस दिशा में जाता है, लेकिन फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की आइकोनिक तिकड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखाई दें।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement