ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल अपनी पहली फिल्म 'कहो ना... प्यार है' से ही मशहूर हो गए थे। उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में अमीषा ने ऑफ-स्क्रीन अपने और ऋतिक के बीच के रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि ऋतिक और वो बचपन से बहुत अच्छे दोस्त हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से बहुत पहले ही वह एक-दूसरे से अपनी हर छोटी-बड़ी बातें शेयर करते रहते थे। अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ अपनी स्पेशल बॉन्ड और पारिवारिक संबंधों के बारे में भी बात की।
अमीषा पटेल के पिता से राकेश रोशन ने किया था ये वादा
रणवीर अल्लाहबादिया से बात करते हुए, एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने ऋतिक के साथ अपनी बचपन की दोस्ती के बारे में बात करते हुए यादें ताजा कीं। उन्होंने कहा, 'ऋतिक और मैं बचपन के दोस्त हैं, लेकिन जब मैं पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई, तो हमारा संपर्क टूट गया। हमारे परिवार एक-दूसरे के बहुत करीब थे। राकेश अंकल और मेरे पिता एक ही स्कूल में पढ़ते थे। हम परिवार के फंक्शन में मिलते थे और बचपन से ही लोग हमें पहचानते थे, हमारे फैंस भी थे।' उन्होंने अपनी टीनएज की एक खास याद भी शेयर की, 'जब मैं 13 साल की थी तो हम एक शादी में गए थे और मैं डांस कर रही थी। सब लोग देख रहे थे, तभी राकेश अंकल ने मेरे पिता से कहा, 'अमित, मैं वादा करता हूं जब भी मैं ऋतिक को लॉन्च करूंगा, तो तुम्हारी बेटी को भी लॉन्च करूंगा। वह बहुत खूबसूरती से डांस करती है और बहुत सुंदर भी है।'
ऋतिक रोशन संग कैसी बॉन्ड शेयर करती हैं अमीषा पटेल
अमीषा पटेल के पिता से वादा करने के लगभग दस साल बाद राकेश रोशन ने अपने बेटे ऋतिक के साथ अमीषा को लॉन्च किया था। इसके अलावा, ऋतिक के शुरुआती दिनों के बारे में और बात करते हुए अमीषा ने सुपरस्टार के बारे में एक कम जाना-पहचाना पहलू बताया। उन्होंने कहा, 'ऋतिक को हमेशा अपने पर शक रहता था। वह सोचता था कि क्या वह कभी स्टार बन पाएगा। लेकिन पहले दिन से ही मैंने उससे कहा, 'तुम बहुत बड़े स्टार बनोगे। तुम एक स्टार हो। मुझे उस पर कोई शक नहीं था।'
अमीषा पटेल ने दिया था ऋतिक रोशन को ग्रीक गॉड नाम
एक्ट्रेस यह भी दावा किया कि उन्होंने ही ऋतिक रोशन को मशहूर निकनेम दिया था, 'मैंने ही उसे ग्रीक गॉड कहना शुरू किया था। मैं उससे कहती थी... तुम हमेशा के लिए यहां रहने वाले हो। तुम बहुत अच्छा करोगे। लेकिन वह हमेशा कहता था, नहीं, यह सही नहीं है... यह काफी नहीं है।'
अमीषा पटेल की धांसू वापसी
सनी देओल के साथ 'गदर 2' में काम करने के बाद अमीषा पटेल ने शानदार वापसी की। इसके अलावा, ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म 'वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।
ये भी पढ़ें-
'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' प्रीमियर में पहुंचीं अनन्या पांडे, हो गईं ट्रोल, अब दिया करारा जवाब
Bigg Boss 19: अमाल और अभिषेक के बीच खाने को लेकर हुआ हंगामा, अब कैसे सुलझेगी ये किचन पॉलिटिक्स?