Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. मशहूर इंफ्लूएंसर ने एजाज खान की खोली पोल! सोशल मीडिया पर लीक की एक्टर की चैट

मशहूर इंफ्लूएंसर ने एजाज खान की खोली पोल! सोशल मीडिया पर लीक की एक्टर की चैट

वायरल हो रही चैट के अनुसार, एजाज खान ने इस फीमेल इंफ्लूएंसर को मैसेज किया और उसे मिलने के लिए कहा। सोशल मीडिया पर जैसे ही इंफ्लूएंसर ने ये मैसेजेस शेयर किए, आग की तरह वायरल हो गए।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 17, 2026 06:43 pm IST, Updated : Jan 17, 2026 06:43 pm IST
ajaz khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IMAJAZKHAN एजाज खान।

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक के बाद एक सेलिब्रिटी एक्सपोज हो रहे हैं। इस लिस्ट में अब बिग बॉस फेम एजाज खान का नाम भी शामिल हो गया है। एजाज खान का नाम अक्सर ही विवादों से घिरा रहा है। पिछले दिनों एजाज खान अपने शो 'हाउस अरेस्ट' को लेकर विवादों में थे, जिसमें फीमेल कंटेस्टेंट्स अपने कपड़े उतारती दिखी थीं। अब एजाज खान एक नए पचड़े में फंस गए हैं। उन पर एक मशहूर इन्फ्लूएंसर फिट वर्षा ने सीधे तौर पर सवाल उठाए हैं और सोशल मीडिया पर उनके भेजे मैसेजेस का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

एजाज खान को इंफ्लूएंसर ने किया एक्सपोज

वर्षा ने इंस्टाग्राम पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। वर्षा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये चैट शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'जब सब एक्सपोज हो ही रहे हैं, तो मैंने सोचा मैं भी एक बिग बॉस के कंटेस्टेंट को एक्सपोज कर ही दूं।' इसी के साथ उन्होंने कुछ मैसेजेस के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जो उन्हें कथित तौर पर एजाज खान ने भेजे थे।

एजाज ने क्या कहा?

स्क्रीन शॉट के अनुसार, एजाज ने ही वर्षा को खुद से मैसेज किए। इन मैसेज में एजाय, वर्षा से मिलने और साथ में कुछ करने की बात कहते नजर आ रहे हैं। एजाज ने मैसेज किया- 'हाय, आप दिल्ली से हैं? मैं भी अभी दिल्ली में ही हूं।' इसी के साथ एजाज ने अपना फोन नंबर भी वर्षा को डीएम करते हुए शेयर कर दिया। वर्षा ने भी रिप्लाई में हाय लिखा और फिर इसके बाद पूछा कि 'आप अपना व्हाट्सएप नंबर क्यों भेज रहे हैं?' तो एजाज ने कथित तौर पर जवाब दिया- 'बात करने के लिए। मैं दिल्ली में ही हूं, हम साथ मिलकर कुछ काम कर सकते हैं।'

एजाज को वर्षा का जवाब

वर्षा के स्क्रीनशॉट से साफ है कि उन्हें एक्टर का ये अंदाज बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने 'दफा हो जाओ' लिखते हुए बात खत्म कर दी। सोशल मीडिया यूजर वर्षा के इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस पूरे विवाद पर एजाज खान या उनकी पत्नी का कोई रिएक्शन नहीं आया है। वहीं वर्षा की बात करें तो वह एक दिल्ली बेस्ड इंफ्लूएंसर हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 80 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वर्षा फिटनेस जर्नी, डांस वीडियो, ट्रेवलिंग और लाइफस्टाइल कंटेंट के लिए मशहूर हैं।

ये भी पढ़ेंः रजनी के धोखे से अनुपमा को लगा सदमा, बड़ी साजिश का हुआ पर्दाफाश, बिगड़े चॉल के हालात

संजय दत्त ने खरीदी एलन मस्क की फेवरेट एसयूवी! मुंबई की सड़कों पर दौड़ाई Tesla Cybertruck, इतनी है कीमत

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement