अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 2 दिनों में ही फिल्म ने 32 करोड़ रुपयों की कमाई कर हिट के संकेत दे दिए हैं। बीते दिनों अक्षय कुमार ने इंडिया टीवी के खास प्रोग्राम 'आप की अदालत' में भी जॉली एलएलबी 3 की सभी कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर खुलकर बात की। फिल्म कोर्ट में कलेश टैगलाइन के साथ आई और लोगों को खूब हंसा रही है। इस कलेश में फंसे हैं जज सौरभ शुक्ला, जिनके किरदार ने एक बार फिर लोगों का मजा बांध दिया है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सौरभ शुक्ला एक कमाल के एक्टर के साथ ही धांसू राइटर और अच्छे डायरेक्टर भी हैं। इतना ही नहीं अब तक 10 से ज्यादा फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं।
132 फिल्मों में किया काम
सौरभ शुक्ला बॉलीवुड के सबसे शानदार एक्टर्स में गिने जाते हैं। जॉली एलएलबी का जज हो या फिर पीके का बाबा, दृश्यम का दोस्त हो या फिर पॉप कौन जैसी सीरीज का कॉमिक फादर हर किरदार में कमाल करने वाले सौरभ शुक्ला एक बेहतरीन राइटर भी हैं। इतना ही नहीं 10 फिल्में डायरेक्ट भी कर चुके हैं। साल 2000 में आई टीवी सीरीज लिटिल मिर्ची थोड़ा पेपर बनाया था। इसे बाद 2003 में मुद्दा: द इशू, चेहरा, रात गई बात गई, पप्पू कांट डांस साला, आई एम 24 जैसी कुल 10 फिल्में डायरेक्ट की हैं। इसके साथ ही सत्या जैसी फिल्म की राइटिंग टीम के अहम मेंबर रहे हैं।
फिल्म कॉन्ट्रोवर्सीज पर क्या बोले अक्षय कुमार?
अक्षय कुमार ने इंडिया टीवी के खास प्रोग्राम 'आप की अदालत' में अपनी नई फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को लेकर हो रहे विवाद पर खुलकर बात की। पढ़िये खास बात-चीत का अहम अंश-
रजत शर्मा: अब ये, असली जिंदगी से है। उसमें कहा गया, 'कबीरा इस संसार में सबसे सुखी वकील, जीत गए तो मोटी फीस, हार गए तो अपील...?' कुछ वकील इसे चुनौती देने और फिल्म को रोकने के लिए अदालत गए हैं।
अक्षय कुमार: नहीं, मैं उनसे हाथ जोड़कर यही अपील करूंगा कि वह ऐसा न करें, ऐसा मत करो। ये एट द एंड ऑफ द डे ये सिर्फ एक फिल्म है... नथिंग सीरियस अबाउट इट... इसके अंदर जो मुद्दा है वो किसानों का मुद्दा है। वे उसे देखें, पूरी फिल्म को समझें और आपको पहले पार्ट वन में भी ऐसा ही हुआ था। फिर रिट्रक्ट हो गए थे। पार्ट 2 में भी ऐसा ही हुआ था। फिर रिट्रक्ट हो गए।'
जॉली एलएलबी के तीनों पार्ट की कमाई
साल 2013 में फिल्म जॉली एलएलबी रिलीज हुई थी और पहले पार्ट में अरशद वारसी लीड रोल में थे। फिल्म सुपरहिट रही थी और 13 करोड़ के बजट में फिल्म ने 43 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद 2017 में अक्षय कुमार के साथ जॉली एलएलबी-2 रिलीज हुई और 83 करोड़ के बजट वाली फिल्म 182 करोड़ रुपयों की कमाई करने में सफल रही थी। अब जॉली एलएलबी-3 बीते शुक्रवार 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। अब तक फिल्म ने 2 दिनों में 32 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। आज रविवार 21 सितंबर को फिल्म और ज्यादा कमाई कर सकती है और 50 करोड़ी क्लब में शामिल हो सकती है। सेकनिल्क के मुताबिक जॉली एलएलबी 3 ने 12.75 करोड़ रुपयों की ओपनिंग की थी और दूसरे दिन 20 करोड़ की कमाई की।
ये भी पढ़ें- न शादी की खबर, न गर्लफ्रेंड के चर्चे... और एक्टर ने अचानक दे दी गुड न्यूज! फोटोज देख चौंके फैंस