Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'अयि गिरिनन्दिनी...' नवरात्रि पर सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की रिलीज डेट का ऐलान

'अयि गिरिनन्दिनी...' नवरात्रि पर सुपरहिट फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त की रिलीज डेट का ऐलान

रानी मुखर्जी एक बार फिर सुपरकॉप बनकर बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार हैं। अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म 'मर्दानी 3' की घोषणा पहले नवरात्रि के मौके पर की गई है। तो चलिए जानते हैं कि रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 कब रिलीज होने वाली है।

Written By: Priya Shukla
Published : Sep 22, 2025 09:20 pm IST, Updated : Sep 22, 2025 09:20 pm IST
Mardaani 3- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@YRF मर्दानी 3 की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी एक बार फिर अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी मर्दानी को लेकर चर्चा में हैं। कुछ महीने पहले ही मर्दानी फिल्म सीरीज की तीसरी किस्त 'मर्दानी 3' का ऐलान किया गया था और अब इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। मर्दानी में रानी मुखर्जी एक बार फिर एसीपी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में निभाती दिखाई देंगी। यशराज फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर फिल्म से जुड़ी आधिकारिक अपडेट साझा करते हुए बताया कि मर्दानी 3 में शिवानी की भूमिका में रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करेंगी।

मर्दानी 3 फरवरी 2026 में रिलीज होगी

फिल्म की आधिकारिक घोषणा के साथ, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है, जिसके अनुसार 'मर्दानी 3' की रिलीज के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म इस साल नहीं बल्कि 27 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी। नवरात्रि के पहले दिन मेकर्स ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'नवरात्रि के शुभ दिन 1 पर, यहां बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। रानी मुखर्जी अपने करियर के सबसे चुनौतीपूर्ण मामले की जांच करने के लिए मर्दानी 3 में टॉप पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में लौट आई हैं। मर्दानी 3 सिनेमाघरों में 27 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी।'

मर्दानी फ्रैंचाइजी

बता दें, मर्दानी के साथ रानी मुखर्जी पहले ही दो बार शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में बड़े पर्दे पर नजर आ चुकी हैं और दोनों बार उन्होंने अपने किरदार से दर्शकों को इंप्रेस किया। 2014 में रिलीज हुई पहली फिल्म से ताहिर राज भसीन ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह बॉलीवुड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर व्यावसायिक रूप से सफल रही थी। वहीं इस फिल्म फ्रैंचाइजी का दूसरा भाग 2019 में रिलीज हुआ और इसमें 'होमबाउंड' फेम विशाल जेठवा खलनायक की भूमिका में थे। मर्दानी 2 भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही और अब देखना ये होगा कि मर्दानी 3 को दर्शकों से कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

रानी मुखर्जी का वर्कफ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी मुखर्जी आखिरी बार 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में देखा गया था, जिसे दर्शकों और आलोचकों से काफी तारीफें मिलीं। फिल्म के लिए रानी को न केवल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (महिला) मुख्य भूमिका श्रेणी में फिल्मफेयर पुरस्कार मिला, बल्कि उन्हें कल, 23 ​​सितंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। वाईआरएफ की 'मर्दानी 3' के अलावा, वह शाहरुख खान अभिनीत 'किंग' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण और जयदीप अहलावत भी हैं, और यह सुहाना खान की थिएटर में पहली फिल्म होगी।

ये भी पढ़ेंः 

रणबीर-आलिया के नए घर में है रिद्धिमा का अलग कमरा, फराह के सामने किया खुलासा, जानें किस फ्लोर में मिला है रूम

'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में 1 मिनट 5 सेकेंड का कैमियो करके फंसे रणबीर कपूर, NHRC ने जारी किया नोटिस, जानें मामला

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement