39 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि वह अपने लंबे समय से रूमर्ड बॉयफ्रेंड राहुल मोदी के साथ जल्द शादी कर सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की जगह के तौर पर उदयपुर का नाम सामने आ रहा है। हालांकि, अभी तक श्रद्धा या उनके परिवार की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन फैंस के बीच उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।
भाई सिद्धांत कपूर का मजेदार रिएक्शन
श्रद्धा की शादी की अटकलों को तब और हवा मिली जब इंस्टाग्राम के Adult Society पेज ने इस बारे में एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट के वायरल होते ही कमेंट सेक्शन प्रतिक्रियाओं से भर गया और फैंस इसकी सच्चाई जानने के लिए बेचैन हो गए। इसी वायरल पोस्ट पर श्रद्धा के भाई और एक्टर सिद्धांत कपूर का कमेंट लोगों का ध्यान खींच ले गया। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'ये तो मेरे लिए भी न्यूज है।' उनका यह जवाब देखते ही देखते सोशल मीडिया पर फैल गया और कई लोगों ने इसे अफवाहों पर करारा जवाब माना।

फैंस ने भी जताई उम्मीद
सिद्धांत के कमेंट के बाद कई फैंस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। कुछ यूजर्स ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि अब श्रद्धा की शादी को लेकर कोई नई अफवाह नहीं फैलाई जाएगी, जबकि कुछ ने मामले को हल्के-फुल्के अंदाज में लिया। हाल ही में श्रद्धा कपूर अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर बातचीत कर रही थीं। इसी दौरान एक फैन ने उनसे सीधा सवाल पूछ लिया, 'आप शादी कब करेंगी?' इस पर श्रद्धा ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं करूंगी, यू शादी करूंगी।' उनका यह क्यूट और मजेदार जवाब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
शादी के इशारे समझने लगे फैंस
श्रद्धा के इस जवाब के बाद फैंस ने एक बार फिर कयास लगाने शुरू कर दिए कि शायद एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर कोई हिंट दे रही हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग उनके इस बयान को शादी से जोड़कर देखने लगे। कुछ समय पहले श्रद्धा कपूर ने एक ज्वेलरी ब्रांड का प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था। वीडियो सामने आते ही कमेंट सेक्शन शादी से जुड़े सवालों से भर गया। कई यूज़र्स ने उनसे शादी की डेट तक पूछ डाली।
क्यूट जवाबों से जीतती रहीं दिल
हमेशा की तरह श्रद्धा ने अपने मजेदार और क्यूट जवाबों से फैंस का दिल जीत लिया। यही वजह है कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर छोटी बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाती है। हाल ही में श्रद्धा कपूर ने राहुल मोदी के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था, जो काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में राहुल कैमरे से श्रद्धा के चेहरे पर जूम इन और जूम आउट करते नजर आए, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। फिलहाल श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में फैंस को अब भी उस दिन का इंतजार है, जब एक्ट्रेस खुद अपनी शादी की खबर को कन्फर्म करेंगी।
ये भी पढ़ें: नटखट अदाएं, घुंघराले बाल और काली आंखें, दोस्तों ने जिस दिल्ली की लड़की को नाम दिया मैगी, उसने हीरोइन बन मचाया तहलका