Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. वर्कआउट वीडियो पर कमेंट करने वालों को एश्ले ग्राहम ने दिया करारा जवाब

वर्कआउट वीडियो पर कमेंट करने वालों को एश्ले ग्राहम ने दिया करारा जवाब

फिल्मी सितारे अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन मॉडल एश्ले ग्राहम का कहना है कि वह अपना वजन कम करने के लिए व्यायाम नहीं करतीं, बल्कि वह जैसी हैं खुद को उसी रूप में पसंद करती हैं।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 10, 2017 03:13 pm IST, Updated : Oct 10, 2017 03:14 pm IST
ashley- India TV Hindi
ashley

लॉस एंजेलिस: अक्सर फिल्मी सितारे अपनी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं। लेकिन मॉडल एश्ले ग्राहम का कहना है कि वह अपना वजन कम करने के लिए व्यायाम नहीं करतीं, बल्कि वह जैसी हैं खुद को उसी रूप में पसंद करती हैं। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, एश्ले ग्राहम ने कसरत करते हुए अपनी कई वीडियो शेयक कीं और उन्हें इस बात से बेहद हैरानी हुई कि उनके कुछ प्रशंसकों को उनके कसरत की ये वीडियो पसंद नहीं आईं।

उन्होंने इंस्टग्राम पर लिखा, "मैं जब भी वर्कआउट वीडियो शेयर करती हूं तो मुझे 'आप कभी भी पतली नहीं होंगी, इसलिए कोशिश करना बंद करें' जैसे कमेंट्स मिलते हैं।"

उन्होंने कहा, "मैं स्वस्थ रहने, अच्छा महसूस करने, जेट लेग की समस्या दूर करने के लिए व्यायाम करती हूं। मैं अपने जैसी युवतियों को दिखाना चाहती हूं कि हम भी अन्य युवतियों की तरह सहजता से व्यायाम कर सकते हैं और मजबूत और अधिक ऊर्जावान बने रह सकते हैं। मैं वजन कम करने या कर्वी फिगर पाने के लिए व्यायाम नहीं करती क्योंकि मैं जैसी हूं वैसे ही खुद को पसंद करती हूं।"

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Hollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement