Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. ’लूटकेस' के निर्माताओं पहले गाने से पहले एंटरटेनिंग डायलॉग प्रोमो किया रिलीज

’लूटकेस' के निर्माताओं पहले गाने से पहले एंटरटेनिंग डायलॉग प्रोमो किया रिलीज

'लूटकेस' में मुख्य अभिनेता कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज नज़र आएंगे।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 24, 2019 11:55 pm IST, Updated : Sep 24, 2019 11:57 pm IST
’लूटकेस' के...- India TV Hindi
’लूटकेस' के निर्माताओं पहले गाने से पहले एंटरटेनिंग डायलॉग प्रोमो किया रिलीज

मुंबई: 'लूटकेस' का पहला गाना रिलीज होने से पहले, जो क्लासिक गीत 'आज कल' का एक रीक्रिएशन है, निर्माताओं ने एक मज़ाकिया और प्रफुल्लित करने वाला डायलॉग प्रोमो जारी किया है, जो आपको हँसाएगा भी और साथ ही 60 के दशक के पुराने दिनों की याद दिला देगा! 

निर्माताओं ने कुणाल केमू के किरदार नंदन और ब्रीफकेस के बीच 'ब्रोमांस' का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जबकि बैकग्राउंड में क्लासिक गीत सुनाई दे रहा है।

फिल्म की कहानी एक आम आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है जो हर आम आदमी की तरह पैसे की समस्या से ग्रस्त है और जब उसके सामने ब्लैक मनी से भरी अटैची आती है, तो वह तुरंत इसके प्यार में पड़ जाता है, लेकिन वो उन लोगों के बारे में नहीं जानता जो बैग की तलाश में हैं। यह कहानी ब्रीफकेस के साथ नंदन के मुठभेड़ के परिणामों पर स्थापित है।

'लूटकेस' में मुख्य अभिनेता कुणाल खेमू के साथ गजराज राव, रसिका दुग्गल, रणवीर शौरी और विजय राज नज़र आएंगे। 

फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है। 'लूटकेस' 11 अक्टूबर 2019 को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है।

Also Read:

पीएम मोदी ने ट्वीट कर ऋषि कपूर के अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी

Dream Girl Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Music से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement