Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. Watch: शादी के बाद लाल जोड़े में नज़र आईं नेहा कक्कड़, पति रोहनप्रीत सिंह संग दी परफॉर्मेंस

Watch: शादी के बाद लाल जोड़े में नज़र आईं नेहा कक्कड़, पति रोहनप्रीत सिंह संग दी परफॉर्मेंस

नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना 'नेहू दा व्याह' गाया। वहीं, रोहनप्रीत भी अपनी पत्नी के लिए सुर लगाते दिखाई दिए।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Oct 25, 2020 07:58 am IST, Updated : Oct 25, 2020 07:58 am IST
neha kakkar and rohanpreet singh reception party after wedding- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने पंजाबी गायक रोहनप्रीत सिंह से गुरुद्वारे में शादी की। शादी के बाद वो लाल जोड़े में नज़र आईं और पति रोहन संग अपने हिट गानों पर शानदार परफॉर्मेंस दी। नेहा के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

नेहा कक्कड़ ने अपना नया गाना 'नेहू दा व्याह' गाया। वहीं, रोहनप्रीत भी अपनी पत्नी के लिए सुर लगाते दिखाई दिए। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आए। 

नेहा कक्कड़ की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, मांग भरते नजर आए रोहनप्रीत

नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत और भाई-बहनों संग स्टेज पर डांस करती भी नज़र आईं। 

रोहनप्रीत की हुईं नेहा कक्कड़, भाई-बहन ने शादी से पहले का शेयर किया वीडियो और तस्वीरें

इस पार्टी में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी शामिल हुईं। उन्होंने भी स्टेज पर शानदार परफॉर्मेंस दी। 

नेहा शनिवार को गुरुद्वारे में रोहनप्रीत संग पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर जल्द ही वायरल होना शुरू हो गई हैं। स्नैपशॉट, क्लिप में नेहा और रोहनप्रीत शहर के एक गुरुद्वारे में आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। नेहा पीच लहंगा पहने हुई हैं, वहीं रोहनप्रीत मैचिंग कुर्ता और पगड़ी पहने दिखाई दे रहे हैं।

एक दिन पहले ही नेहा ने अपने हल्दी और मेहंदी समारोह से कुछ तस्वीरें साझा की थीं। नेहा ने इसके कैप्शन में लिखा था, "मेहंदी लगाऊंगी मैं सजना रोहनप्रीत के नाम की।"

नेहा और रोहनप्रीत ने हाल ही में अपना म्यूजिक वीडियो 'नेहू दा ब्याह' जारी किया है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Music News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement