Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. राहुल वैद्य ने अवनीत के पोस्ट को लेकर विराट कोहली का उड़ाया मजाक, पड़ने लगी फटकार तो बोले- '2 कौड़ी के जोकर'

राहुल वैद्य ने अवनीत के पोस्ट को लेकर विराट कोहली का उड़ाया मजाक, पड़ने लगी फटकार तो बोले- '2 कौड़ी के जोकर'

राहुल वैद्य कई बार अपनी बयानबाजी से सुर्खियां बटोर चुके हैं। अब एक बार फिर अपने एक पोस्ट को लेकर उन्होंने विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने विराट कोहली द्वारा अवनीत कौर की तस्वीर लाइक करने के बाद विराट कोहली की सफाई को लेकर उनका मजाक उड़ाया है।

Written By: Priya Shukla
Published : May 06, 2025 11:34 am IST, Updated : May 06, 2025 11:49 am IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM विराट कोहली पर राहुल वैद्य ने किया तंज

विराट कोहली हाल ही में इंस्टाग्राम पर हुई एक गड़बड़ी को लेकर सुर्खियों में रहे। दरअसल, विराट कोहली के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की कुछ तस्वीरें लाइक हो गईं, जिसके बाद किंग कोहली ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करके बताया कि ये लाइक टेक्निकल ग्लिच की वजह से हुआ है। उन्होंने इस लाइक को लेकर सफाई पेश की और जैसे ही ये पोस्ट शेयर किया, सोशल मीडिया पर मीम्स का दौर शुरू हो गया। यूजर्स ने अनुष्का शर्मा से जोड़ते हुए मजाकिया मीम्स शेयर करना शुरू कर दिया। बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने भी विराट कोहली के इस पोस्ट को लेकर कटाक्ष किया, जिसे लेकर अब वह खुद विराट कोहली के फैंस के निशाने पर आ गए हैं।

'प्लीज इसे लेकर पीआर न करें'

विराट कोहली के इस पोस्ट को लेकर सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह विराट की सफाई पर पर कमेंट करते दिखे। उन्होंने लिखा- 'मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे ऐसे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं। तो, जो भी लड़की हो प्लीज इसे लेकर पीआर न करें, क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है। यह इंस्टाग्राम की गलती है, ठीक है?'

एल्गोरिदम ने विराट को बोला होगा

राहुल वैद्य वीडियो में आगे कहते हैं- 'तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक कर दिया है। आप सबको ये पता होना चाहिए। मुझे लगता है कि वो भी इंस्टाग्राम की ही गलती होगी। वो विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने कहा होगा विराट को कि एक काम करता हूं- तेरे बिहाफ में मैं राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं। ठीक है ना?'

Rahul Vaidya

Image Source : INSTAGRAM
राहुल वैद्य का पोस्ट

विराट के फैंस विराट से भी बड़े जोकर

इसके बाद राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा- 'विराट कोहली के फैंस विराट से भी बड़े जोकर हैं।' फिर उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया, जिससे पता चलता है कि उन्हें क्रिकेटर के फैंस से ताने मिल रहे हैं। राहुल वैद्य लिखते हैं- 'और अब तुम मुझे अब्यूज कर रहे हो। मुझे अब्यूज कर रहे हो, ठीक है, लेकिन मेरी पत्नी और बहन को अब्यूज करना गलत है, क्योंकि उनका इन सब से कुछ लेना-देना नहीं है। तो मैं सही था। तुम सब विराट कोहली के फैंस जोकर हो। 2 कौड़ी के जोकर्स।'

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement