Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: बांग्लादेश ने भारत के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे का सच

Fact Check: बांग्लादेश ने भारत के लिए बंद किया अपना एयरस्पेस? जानें सोशल मीडिया पर वायरल इस दावे का सच

Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सोशल मीडिया पर कई यूजर्स दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। हालांकि, फैक्ट चेक में ये दावा फर्जी साबित हुआ है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : May 14, 2025 01:31 pm IST, Updated : May 14, 2025 01:31 pm IST
फैक्ट चेक।- India TV Hindi
Image Source : SCREENSHOT फैक्ट चेक।

सोशल मीडिया पर हर रोज बड़ी संख्या में फेक न्यूज वायरल होते रहते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच भी सोशल मीडिया पर कई फेक न्यूज वायरल हुए हैं। ताजा मामला है कि यूजर्स बांग्लादेशी झंडे के साथ पोस्ट को शेयर कर के दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र यानी कि एयरस्पेस बंद कर दिया है और कहा है कि अब और समझौता नहीं होगा। हालांकि, फैक्ट चेक में ये वायरल दावा फर्जी साबित हुआ। पड़ताल में पता लगा है कि बांग्लादेश ने भारत के लिए एयरस्पेस बंद नहीं किया है।

क्या हो रहा है दावा?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Arab Daily Scoop नाम के एक यूजर ने 12 मई को बांग्लादेश के झंडे की तस्वीर को लगाकर दावा किया है कि बांग्लादेश ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद किया, कहा-अब और समझौता नहीं होगा। पोस्ट का लिंक यहां देखें। कई अन्ययूजर्स भी इसी दावे के साथ पोस्ट को शेयर कर रहे हैं।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

पड़ताल में क्या सामने आया?

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्च किया। इस दौरान हमें कोई भी ऐसी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिसमें यह उल्लेख हो कि बांग्लादेश ने भारत के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद किया है। पड़ताल का सच जानने के लिए हमने बांग्लादेश के न्यूज़ आउटलेट्स को खंगाला। जांच के दौरान हमें ‘Dhaka Tribune’ पर एक रिपोर्ट मिली। इसके मुताबिक,भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते उपमहाद्वीप का एक प्रमुख हवाई गलियारा बाधित हो गया है, जिसका सीधा असर बांग्लादेश की उड़ानों पर पड़ रहा है। पाकिस्तान द्वारा भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने और भारत द्वारा जवाबी कार्रवाई के रूप में यही कदम उठाने से क्षेत्र की हवाई यातायात प्रणाली में भारी अव्यवस्था पैदा हो गई है।

इस स्थिति के चलते बांग्लादेश की राष्ट्रीय विमान सेवा 'बिमान बांग्लादेश' और ढाका स्थित अन्य अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस को अपने पारंपरिक उड़ान मार्गों में बदलाव करना पड़ा है। लंदन, रोम, इस्तांबुल और टोरंटो जैसे प्रमुख गंतव्यों तक पहुंचने में अब दो घंटे तक अधिक समय लग रहा है। इससे न केवल उड़ान की लागत में भारी इजाफा हुआ है, बल्कि ईंधन की खपत और संचालन संबंधी दबाव भी बढ़ा है।

Fact Check

Image Source : SCREENSHOT
फैक्ट चेक।

फैक्ट चेक में क्या सामने आया?

हमारे फैक्ट चेक में यह बात सामने आई है कि बांग्लादेश ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद नहीं किया है। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के चलते कुछ पारंपरिक उड़ान मार्गों में बदलाव किया गया है, जिससे उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा है। लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- Fact Check: क्या ताजमहल पर पाकिस्तान ने किया है हमला? यूपी पुलिस ने बताई सच्चाई

Fact Check: भारत-पाकिस्तान संघर्ष में दोनों देशों को कितना पहुंचा नुकसान? आंकड़ों की वायरल हो रही फर्जी लिस्ट

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement