अभिनय के अलावा बॉलीवुड के सितारे अपने फैशन की वजह से भी लाइमलाइट में बने रहते हैं। कुछ सितारे तो बड़े पर्दे पर अपने ग्लमैर का जलवा बिखेरते हैं तो कुछ सिनेमाजगत में कदम रखे बगैर ही चर्चा में रहते हैं। सिनेमाजगत और उसके बाहर कुछ ऐसी ही मां-बेटी की जोड़ियां हैं जो स्टाइल के मामले में हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इनमे में से कुछ सितारे तो फिल्मों में अभियन का लोहा मनवा चुके हैं तो कुछ ने फिल्मों से हटकर अपनी अलग दुनिया बनाई हैं। इन सभी में एक बात कॉमन है और वो है लाइफस्टाइल में फैशन का तड़का। 10 मई को मदर्स डे है। ऐसे में आज हम आपको मां-बेटी की 10 सबसे ज्यादा स्टाइलिश जोड़ियों से मिलवाते हैं।
पूजा बेदी-अलाया फर्नीचरवाला
पूजा बेदी फिल्मों में अपने अभिनय से ज्यादा बोल्ड लुक की वजह से सुर्खियों में रहीं। वहीं अब उनकी बेटी अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में जवानी जानेमन फिल्म से डेब्यू किया है। खास बात है कि इस फिल्म के रिलीज से पहले ही अलाया अपने गजब के ड्रेसिंग सेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी थीं। अपनी मां की तरह अलावा भी काफी स्टाइलिश और बोल्ड हैं।
तनुजा-काजोल
तनुजा और काजोल दोनों ही अभिनेत्रियां फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय के अलावा ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। तनुजा 76 साल की हैं लेकिन उनका स्टाइल आज भी लाजवाब है। अब तनुजा फिल्मों में तो सक्रिय नहीं हैं लेकिन अवॉर्ड फंक्शन और पार्टियों में अक्सर अपनी बेटी के साथ स्पॉट होती हैं। खास बात है कि तनुजा फैशन के मामले में जितनी आगे रहती हैं उतना ही काजोल भी ग्लैमरस रहती हैं।
गौरी खान-सुहाना
शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और सुहाना अपने फैशन की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहती हैं। इन दोनों के स्टाइलिश लुक की तस्वीरें आए दिन लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती हैं। समय के साथ गौरी के लुक और स्टाइल में बहुत बदलाव आया है जो उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर साफ नजर आता है। लेकिन इतना जरूर है कि मां-बेटी की ये जोड़ी स्टाइल के मामले में हमेशा दो कदम आगे ही रहती हैं।
श्वेता नंदा-नव्या नवेली
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता नंदा फिल्मों से दूर हैं। बावजूद इसके वो और उनकी बेटी नव्या नवेली स्टाइल के मामले में हमेशा चर्चा में रहती हैं। बिग बी और जया के साथ अक्सर श्वेता और नव्या पार्टियों में स्पॉट होते हैं। जिसमें इन दोनों का ड्रेसिंग सेंस बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को भी कड़ी टक्कर देता है। यहां तक कि ये दोनों सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।
डिंपल कपाड़िया-ट्विंकल खन्ना
स्टाइल के मामले में ट्विंकल खन्ना और डिंपल कपाड़िया का कोई तोड़ नहीं है। अपनी मां की तरह ट्विंकल भले ही अभिनय के मामले में बॉलीवुड में हिट नहीं रहीं लेकिन बतौर इंटीरियर डिजाइनर और लेखक के तौर पर अपनी एक अलग पहचान जरूर बनाई है। ये दोनों ही अक्सर फैशन शो में रैंप वॉक करते हुई दिखाई देती हैं। खास बात है कि फैशन के मामले में मां-बेटी दोनों एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं। यकीन न हो तो इस तस्वीर को ही देखिए जिसमें दोनों बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत लग रही हैं।
संपादक की पसंद
लेटेस्ट न्यूज़