Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. 10 साल पर्दे से गायब रहा स्टारकिड, बंगला-फरारी का छूटा मोह, अब ऐसी जिंदगी जी रहे सुपरस्टार के भांजे

10 साल पर्दे से गायब रहा स्टारकिड, बंगला-फरारी का छूटा मोह, अब ऐसी जिंदगी जी रहे सुपरस्टार के भांजे

Himanshi Tiwari Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124 Published : Jan 19, 2026 12:51 pm IST, Updated : Jan 19, 2026 12:51 pm IST
  • हर स्टार किड की किस्मत चमक जाए ये जरूरी तो नहीं, लेकिन एक वक्त आता है जब हर किसी को उसके हिस्से की सफलता मिलती है। ऐसे ही एक बॉलीवुड एक्टर इमरान खान हैं, जिन्होंने 10 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। क्या आप जानते हैं कि फिल्मों से 10 साल दूर रहा ये एक्टर अपने ब्रेक के दौरान क्या करता था और अब कैसी जिंदगी जी रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपको शॉक लग सकता है। उन्होंने गाड़ी-बंगले तक का मोह त्याग दिया था। उन्होंने अपने लाइफस्टाइल को काफी सरल बना लिया।
    Image Source : Instagram/@imrankhan
    हर स्टार किड की किस्मत चमक जाए ये जरूरी तो नहीं, लेकिन एक वक्त आता है जब हर किसी को उसके हिस्से की सफलता मिलती है। ऐसे ही एक बॉलीवुड एक्टर इमरान खान हैं, जिन्होंने 10 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। क्या आप जानते हैं कि फिल्मों से 10 साल दूर रहा ये एक्टर अपने ब्रेक के दौरान क्या करता था और अब कैसी जिंदगी जी रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपको शॉक लग सकता है। उन्होंने गाड़ी-बंगले तक का मोह त्याग दिया था। उन्होंने अपने लाइफस्टाइल को काफी सरल बना लिया।
  • चॉकलेटी एक्टर इमरान खान फिल्मों में अब वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लंबे वक्त तक फिल्मों, लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रहने के बाद आमिर खान के भांजे इमरान ने 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' से धांसू कमबैक किया है। उन्होंने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पर वापसी को लेकर अपडेट दी थी, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
    Image Source : Instagram/@imrankhan
    चॉकलेटी एक्टर इमरान खान फिल्मों में अब वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लंबे वक्त तक फिल्मों, लाइमलाइट और सोशल मीडिया से दूर रहने के बाद आमिर खान के भांजे इमरान ने 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' से धांसू कमबैक किया है। उन्होंने सबसे पहले अपने सोशल मीडिया पर वापसी को लेकर अपडेट दी थी, जिसके बाद से वह लगातार चर्चा में बने हुए हैं।
  • एक्टर इमरान खान के वॉग्ज को दिए इंटरव्यू ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने अपनी बदली जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपना लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल दिया था। इमरान खान बाकी बॉलीवुड सितारों से बिल्कुल अलग हैं। वह साल 2016 से अपने बाल खुद काट रहे हैं। वह पिछले एक दशक से एक ही चश्मा पहन रहे हैं। आज भी वो वही सूट पहन रहे हैं, जिसका जिक्र उन्होंने 10 साल पहले किया था।
    Image Source : Instagram/@imrankhan
    एक्टर इमरान खान के वॉग्ज को दिए इंटरव्यू ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उन्होंने अपनी बदली जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपना लाइफस्टाइल पूरी तरह बदल दिया था। इमरान खान बाकी बॉलीवुड सितारों से बिल्कुल अलग हैं। वह साल 2016 से अपने बाल खुद काट रहे हैं। वह पिछले एक दशक से एक ही चश्मा पहन रहे हैं। आज भी वो वही सूट पहन रहे हैं, जिसका जिक्र उन्होंने 10 साल पहले किया था।
  • एक्टर इमरान खान सस्टेनबल लाइफ में विश्वास रखते हैं और इसी के चलते उन्होंने कई चीजों को त्याग दिया है। उन्होंने कई सारी लग्जरी से भी किनारा कर लिया। उनकी प्रिय चेरी-लाल फेरारी भी उन्होंने बेच दी है और उसकी जगह अब एक आम फॉक्सवैगन कार ले ली है। वह अपने आलीशान पाली हिल बंगले को भी चोड़ चुके हैं। वर्तमान में इमरान खान बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहते हैं, जहां रहते हुए उन्होंने जीवन में कई बदलाव किए और उसे सरल बनाया है।
    Image Source : Instagram/@imrankhan
    एक्टर इमरान खान सस्टेनबल लाइफ में विश्वास रखते हैं और इसी के चलते उन्होंने कई चीजों को त्याग दिया है। उन्होंने कई सारी लग्जरी से भी किनारा कर लिया। उनकी प्रिय चेरी-लाल फेरारी भी उन्होंने बेच दी है और उसकी जगह अब एक आम फॉक्सवैगन कार ले ली है। वह अपने आलीशान पाली हिल बंगले को भी चोड़ चुके हैं। वर्तमान में इमरान खान बांद्रा के एक अपार्टमेंट में रहते हैं, जहां रहते हुए उन्होंने जीवन में कई बदलाव किए और उसे सरल बनाया है।
  • उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल को पूरी तरह बदल लिया और अब उनकी किचन में केवल तीन प्लेट, तीन कांटे, दो कॉफी मग और एक फ्राइंग पैन है। यह सब एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया है। इमरान के बारे में ये सारी जानकारी वॉग्ज ने शेयर की, जो उनके कमबैक के बाद फिर से चर्चा में बना हुआ है।
    Image Source : Instagram/@imrankhan
    उन्होंने अपनी लाइफ स्टाइल को पूरी तरह बदल लिया और अब उनकी किचन में केवल तीन प्लेट, तीन कांटे, दो कॉफी मग और एक फ्राइंग पैन है। यह सब एक्टर ने अपने इंटरव्यू में बताया है। इमरान के बारे में ये सारी जानकारी वॉग्ज ने शेयर की, जो उनके कमबैक के बाद फिर से चर्चा में बना हुआ है।
  • बता दें कि इमरान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से अलग हो चुके हैं। दोनों अपनी बेटी इमारा की को-परेंटिंग करते हैं। आमिर के भतीजे इमरान इन दिनों एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। अब इमरान अपनी वापसी को लेकर भी चर्चा में हैं। इमरान आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी सह-कलाकार कंगना रनौत थीं।
    Image Source : Instagram/@imrankhan
    बता दें कि इमरान अपनी पत्नी अवंतिका मलिक से अलग हो चुके हैं। दोनों अपनी बेटी इमारा की को-परेंटिंग करते हैं। आमिर के भतीजे इमरान इन दिनों एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। अब इमरान अपनी वापसी को लेकर भी चर्चा में हैं। इमरान आखिरी बार फिल्म 'कट्टी बट्टी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी सह-कलाकार कंगना रनौत थीं।
  • डेब्यू फिल्म से रातों रात आमिर खान के भांजे इमरान खान स्टार बन गए थे, जिन्होंने कई फ्लॉप देने के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया और अब कमबैक कर लाइमलाइट बटोर लीं। 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' में इमरान खान का कैमियो रोल देखने को मिला था। इस फिल्म में वीर दास के अलावा मिथिला पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी और सृष्टि तावड़े भी हैं।
    Image Source : Instagram/@imrankhan
    डेब्यू फिल्म से रातों रात आमिर खान के भांजे इमरान खान स्टार बन गए थे, जिन्होंने कई फ्लॉप देने के बाद इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया और अब कमबैक कर लाइमलाइट बटोर लीं। 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' में इमरान खान का कैमियो रोल देखने को मिला था। इस फिल्म में वीर दास के अलावा मिथिला पालकर, मोना सिंह, शारिब हाशमी और सृष्टि तावड़े भी हैं।