एक ही खानदान से आईं तमिल सिनेमा बदलने वाली 7 नायिकाएं, एक कहलाई 'स्वप्न सुंदरी'
मनोरंजन | 01 Jun 2025, 12:36 PMटी.आर. राजकुमारी साउथ सिनेमा की 'स्वप्न सुंदरी' कहलाती थीं, जिनकी एक झलक पाने को लोग दीवाने रहते थे। इन्हीं टीआर राजकुमारी के परिवार ने तमिल सिनेमा को 7 हीरोइनें और एक निर्देशक दिया। अब, यह विरासत उनकी पोती ज्योति मीना के पास है।