Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. कुलदीप यादव बनाम वरुण चक्रवर्ती, 32 T20I मैचों के बाद कैसा है दोनों का रिकॉर्ड

कुलदीप यादव बनाम वरुण चक्रवर्ती, 32 T20I मैचों के बाद कैसा है दोनों का रिकॉर्ड

Hitesh Jha Written By: Hitesh Jha Published : Dec 14, 2025 09:28 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 09:28 pm IST
  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के दो अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की है। वरुण ने इस तीसरे टी-20 मैच में अपने 50 T20I विकेट पूरे किए। इस बीच आज हम आपको बताएंगे कि 32 T20I मैचों के बाद कुलदीप और वरुण का रिकॉर्ड कैसा है।
    Image Source : PTI/AP
    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के दो अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की है। वरुण ने इस तीसरे टी-20 मैच में अपने 50 T20I विकेट पूरे किए। इस बीच आज हम आपको बताएंगे कि 32 T20I मैचों के बाद कुलदीप और वरुण का रिकॉर्ड कैसा है।
  • वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो वह अब तक 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 पारियों में 15 के औसत से 51 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो वह अब तक अपने करियर में 50 T20I मैच खेल चुके हैं। कुलदीप 32 T20I मैचों के बाद 14.57 के औसत से 52 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
    Image Source : PTI/AP
    वरुण चक्रवर्ती की बात करें तो वह अब तक 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 पारियों में 15 के औसत से 51 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो वह अब तक अपने करियर में 50 T20I मैच खेल चुके हैं। कुलदीप 32 T20I मैचों के बाद 14.57 के औसत से 52 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
  • वरुण चक्रवर्ती 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद दो बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद वह एक बार चार विकेट हॉल और एक बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे थे। पांच विकेट हॉल लेने के मामले में कुलदीप से आगे वरुण चक्रवर्ती हैं।
    Image Source : AP/PTI
    वरुण चक्रवर्ती 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद दो बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। वहीं कुलदीप यादव की बात करें तो 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद वह एक बार चार विकेट हॉल और एक बार पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे थे। पांच विकेट हॉल लेने के मामले में कुलदीप से आगे वरुण चक्रवर्ती हैं।
  • 32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद वरुण चक्रवर्ती का एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट लेने का रहा है। ये कमाल उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। बात करें कुलदीप यादव की तो 32 मैचों के बाद उनका एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर पांच विकेट का रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ये गेंदबाजी की थी।
    Image Source : PTI/AP
    32 टी-20 इंटरनेशनल मैचों के बाद वरुण चक्रवर्ती का एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 17 रन देकर पांच विकेट लेने का रहा है। ये कमाल उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। बात करें कुलदीप यादव की तो 32 मैचों के बाद उनका एक मैच में बेस्ट प्रदर्शन 24 रन देकर पांच विकेट का रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ये गेंदबाजी की थी।
  • टी-20 फॉर्मेट में इकॉनमी रेट काफी मायने रखती है। 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती की इकॉनमी रेट 6.74 की है। वहीं अगर बात करें कुलदीप यादव की तो 32 T20I मैचों के बाद उनका इकॉनमी रेट 6.62 का रहा है। इकॉनमी रेट के मामले में दोनों गेंदबाज लगभग बराबरी पर हैं।
    Image Source : PTI/AP
    टी-20 फॉर्मेट में इकॉनमी रेट काफी मायने रखती है। 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती की इकॉनमी रेट 6.74 की है। वहीं अगर बात करें कुलदीप यादव की तो 32 T20I मैचों के बाद उनका इकॉनमी रेट 6.62 का रहा है। इकॉनमी रेट के मामले में दोनों गेंदबाज लगभग बराबरी पर हैं।