Monday, December 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. फार्महाउस के 140 फुट गहरे बोरवेल में मजदूर ने लगाई छलांग, 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; मौत

फार्महाउस के 140 फुट गहरे बोरवेल में मजदूर ने लगाई छलांग, 8 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन; मौत

कच्छ के भुज तालुका के कुक्मा गांव में एक मजदूर के 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उसने फार्महाउस में 1.5 फुट चौड़े और 140 फुट गहरे बोरवेल में छलांग लगाई थी।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 07, 2025 09:22 pm IST, Updated : Dec 07, 2025 09:26 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

गुजरात के कच्छ जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। यहां भुज तालुका के कुक्मा गांव में एक फार्महाउस के 140 फुट गहरे बोरवेल में गिरे 17 वर्षीय मजदूर रुस्तम शेख को बचाया नहीं जा सका। करीब आठ घंटे तक चले बचाव अभियान के बावजूद किशोर को रविवार तड़के मृत घोषित कर दिया गया।

महंगे फोन पर पिता से झगड़ा

पुलिस उपाधीक्षक एमजे क्रिश्चियन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह घटना आत्महत्या का मामला प्रतीत होती है। पुलिस के अनुसार, मूल रूप से झारखंड निवासी रुस्तम शेख का शनिवार शाम अपने पिता के साथ एक महंगे मोबाइल फ़ोन को लेकर तीखी बहस हुई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बहस के बाद रुस्तम ने कथित तौर पर वह फ़ोन फेंक दिया और गांव के फार्महाउस में स्थित 1.5 फुट चौड़े और 140 फुट गहरे बोरवेल में छलांग लगा दी।

पुलिस को शाम 6.30 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद बोरवेल संचालकों और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने कहा, "जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो पीड़ित बोरवेल के अंदर से चीख रहा था। उसे तुरंत ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई।"

आठ घंटे बाद निकाला गया

करीब आठ घंटे की लगातार कोशिश के बाद रुस्तम शेख को रविवार तड़के लगभग 3 बजे बोरवेल से बाहर निकाला जा सका। उसे तुरंत जीके जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

डीएसपी क्रिश्चियन ने बताया कि बोरवेल की मुंडेर सतह से करीब 2.5 फुट ऊपर थी और यह पत्थर से ढका हुआ था, जिसे हटाकर रुस्तम ने छलांग लगाई। पुलिस ने फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है, लेकिन प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है। रुस्तम का 16 वर्षीय भाई मिखाइल भी उसी फार्महाउस पर काम करता था, जो पोस्टमॉर्टम के बाद शव को लेकर झारखंड चला गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

CISF की तर्ज पर बिहार में बनेगा BISF, सरकार को प्रस्ताव भेजने की तैयारी

मुर्शिदाबाद में नई 'बाबरी मस्जिद' के निर्माण की मुहिम तेज, 6 दिसंबर को नींव रखे जाने के बाद 10 लाख ईंटें और 3 करोड़ चंदा जुटा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement