गुरुग्राम: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में बीजेपी पार्षद की बेटी ने परिवार पर इच्छा के विरुद्ध जबरन शादी कराने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। लड़की का यह भी आरोप है कि शादी होने तक उसे बिना फोन के एक कमरे में बंद करके रखा गया। लड़की ने मामले की शिकायत पुलिस, राज्य महिला आयोग, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की है। पुलिस अधिकारियों को भेजे गए ईमेल के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की उम्र 28 साल है। पीड़िता बीजेपी पार्षद नरेश कटारिया की बेटी है।
बीजेपी पार्षद पर केस दर्ज
पार्षद की बेटी आरोप है कि उसके परिवार ने उसे बंधक बनाए रखा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों के खिलाफ जबरन बंधक बनाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। लड़की के परिवार के सदस्यों का कहना है कि उसे गुमराह किया गया है।
पार्षद की बेटी प्रेमी से करना चाहती थी शादी
पुलिस ने बीजेपी पार्षद नरेश कटारिया की बेटी को उसके घर से निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले 15 सालों से एक युवक के साथ रिश्ते में है और उससे शादी करना चाहती थी। जब उसने परिवार की पसंद के किसी दूसरे व्यक्ति से शादी करने से इनकार कर दिया तो परिजनों ने उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया और उसका फोन छीन लिया।
परिजनों पर लगाया ये आरोप
पीड़िता ने बताया कि वह कई दिनों से घर में कैद है और उसके परिवार ने बृहस्पतिवार को उसकी जबरदस्ती शादी कराने की योजना बनाई थी। पुलिस ने बताया कि अपनी शादी से एक दिन पहले उसने पुलिस और अन्य लोगों को ईमेल भेजे। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसे अपने परिवार से जान का खतरा है। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस बीजेपी पार्षद के घर पहुंची और लड़की को बचाया, जिसे बाद में एक सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। सेक्टर नौ थाने में बीएनएस की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इनपुट- पीटीआई