Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. सेक्सटॉर्शन का आरोपी नूह से गिरफ्तार, देश भर में दर्ज थी शिकायतें, पुलिस बोली- बहुत बड़ा हो सकता है रैकेट

सेक्सटॉर्शन का आरोपी नूह से गिरफ्तार, देश भर में दर्ज थी शिकायतें, पुलिस बोली- बहुत बड़ा हो सकता है रैकेट

आरोपी ने अश्लील वीडियो अपलोड करने की धमकी देकर पीड़ित से 39000 रुपये वसूले थे। पुलिस का कहना है कि आरोपी बड़े सेक्सटॉर्शन रैकेट का हिस्सा हो सकता है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 05, 2025 04:34 pm IST, Updated : Oct 05, 2025 04:34 pm IST
crime- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV प्रतीकात्मक तस्वीर

हरियाणा के नूह से एक 26 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर सेक्सटॉर्शन रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। आरोपी ने कथित तौर पर एक व्यक्ति को उसका वीडियो ऑनलाइन अपलोड करने की धमकी देकर 39,000 रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया।

दिल्ली पुलिस के उपायुक्त (बाहरी उत्तर) हरेश्वर स्वामी ने बताया कि 5 जून को शिकायतकर्ता को एक अज्ञात महिला का वीडियो कॉल आया। कॉल तुरंत काट दिया गया। इसके कुछ ही देर बाद, पीड़ित को एक मोबाइल नंबर से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को साइबर पुलिस अधिकारी बताते हुए कहा कि उसका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा। इसके बाद उससे पैसे ठगे गए।

कैसे हुई ठगी?

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे एक अन्य व्यक्ति से मिलाया, जिसने खुद को एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कर्मचारी बताया और वीडियो हटाने के लिए पैसे मांगे। स्वामी ने कहा, "डर के मारे पीड़ित ने एक यूपीआई आईडी पर तीन बार 39,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उसने राष्ट्रीय साइबर रिपोर्टिंग प्लेटफ़ॉर्म (एनसीआरपी) पर शिकायत दर्ज कराई।"

सोशल मीडिया के जरिए करता था ठगी

पुलिस ने कॉल और बैंक खाते के विवरण की जांच की और हरियाणा के नूंह के मुबारिकपुर गांव में एक ठिकाने पर छापा मारकर मोहम्मद नसीम नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। नसीम ने पुलिस को बताया कि गिरोह सोशल मीडिया वीडियो कॉल के जरिए अपने शिकार से संपर्क करता था, एक महिला की अस्पष्ट तस्वीर के साथ अलार्म बजाता था, और फिर खुद को कानून प्रवर्तन अधिकारी बताकर उनसे दोबारा संपर्क करता था।

पूरे देश में दर्ज थीं चार शिकायतें

पुलिस ने बताया कि पैसे को कई खातों और स्थानीय संचालकों के जरिए भेजा जाता था ताकि सुराग छिपाया जा सके। उन्होंने बताया कि नसीम का संबंध पूरे भारत में एनसीआरपी की चार और शिकायतों से है, जो एक व्यापक यौन शोषण नेटवर्क का संकेत देता है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें-

'महक बेटा, हम सब मर जाएंगे, मौत के जिम्मेदार तुम्हारी अम्मी और उनका प्रेमी है...', पति ने 4 बच्चों के साथ यमुना में लगाई छलांग

हरियाणा: 17 अक्टूबर को पूरा होगा BJP के तीसरे कार्यकाल का एक साल, PM मोदी जाएंगे सोनीपत

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement