Wednesday, December 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. जलेबी से शुरू हुआ मामला गोबर तक पहुंचा... विधानसभा में अपनी ही सरकार के मंत्री से भिड़ गए BJP विधायक; VIDEO

जलेबी से शुरू हुआ मामला गोबर तक पहुंचा... विधानसभा में अपनी ही सरकार के मंत्री से भिड़ गए BJP विधायक; VIDEO

हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन जींद के सफीदों से BJP विधायक रामकुमार गौतम और BJP सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा आपस में भिड़ गए। दोनों की बहस शुरू तो गोहाना की जलेबी की क्वालिटी से हुई, लेकिन बाद में बात बढ़ती-बढ़ती गोबर तक पहुंच गई।

Reported By : Puneet Pareenja Edited By : Khushbu Rawal Published : Mar 11, 2025 08:13 pm IST, Updated : Mar 11, 2025 08:13 pm IST
BJP MLA Ram Kumar Gautam minister arvind sharma- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बीजेपी विधायक रामकुमार गौतम और कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कैबिनेट मंत्री और बीजेपी विधायक के बीच में हुई बातचीत को सदन की कार्यवाही से हटा दिया है। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को भाजपा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और बीजेपी के ही विधायक रामकुमार गौतम आपस में भीड़ गए। गोहाना की मशहूर जलेबी से शुरू हुई बातचीत गोबर तक पहुंच गई। आपसी नोंकझोंक के दौरान सदन के अंदर अमर्यादित शब्द भी कहे गए, जिन्हें बाद में विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही से हटा दिए।

हरियाणा विधानसभा में मंत्री-भाजपा MLA भिड़े

दरअसल, जींद के सफीदों से बीजेपी के विधायक रामकुमार गौतम ने गोहाना की जलेबी का जिक्र करते हुए कहा, कहते हैं कि गोहाना की जलेबी देसी घी के बनाए जाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। वहां देसी घी की बजाय दूसरे वनस्पति तेलों का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत गंदगी है, कोई भूल कर भी गोहाना की जलेबी ना खाए। इस पर कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक राम कुमार गौतम तो शर्त लागाकर 10 किलो गोबर भी पी गए थे। इस बात से रामकुमार गौतम इतने नाराज हुए कि अपनी ही सरकार में मंत्री अरविंद शर्मा पर एक के बाद एक कई भ्रष्टाचार के आरोप लगा दिए।

मंत्री ने मेरे रिश्तेदार के पैसे मारे- BJP विधायक

रामकुमार गौतम ने कहा, ''अरविंद शर्मा लोगों से पेट्रोल पंप दिलवाने के नाम पर पैसे लिए है, मेरे रिश्तेदार से 10 लाख रुपये लिए थे। अरविंद शर्मा मंत्री बन गया लेकिन मंत्री के काबिल नहीं है।'' इसके बाद विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने सख्त लहजे में कहा कि इस तरह का व्यवहार सदन में मान्य नहीं है। उन्होंने अरविंद शर्मा की तरफ से रामकुमार गौतम पर की गई टिप्पणी में इस्तेमाल शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटा दिया।

यह भी पढ़ें-

हरियाणा में ऐसे लोगों को मिलेगा 3000 रुपये हर महीने पेंशन, सरकार ने इन लोगों को भी दी खुशखबरी

हरियाणा पुलिस के ASI ने 15000 की ली घूस, एंटी करप्शन ब्यूरो ने बिछाया ऐसा जाल, रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement