Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हरियाणा
  3. हरियाणा: नूंह में पशु तस्करों का आतंक, गोरक्षक के पेट में मारी गोली, वाहन का पीछा करते समय किया हमला

हरियाणा: नूंह में पशु तस्करों का आतंक, गोरक्षक के पेट में मारी गोली, वाहन का पीछा करते समय किया हमला

हरियाणा के नूंह में पशु तस्करों के आतंक का मामला सामने आया है। यहां पशु तस्करों ने एक गोरक्षक को उस वक्त गोली मार दी, जब वह तस्करों का पीछा कर रहा था। घायल को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 15, 2024 16:26 IST, Updated : Jun 15, 2024 16:26 IST
Nuh- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE PIC नूंह में पशु तस्करों का आतंक

गुरुग्राम: हरियाणा के नूंह जिले में महू-चोपता गांव के पास शनिवार सुबह एक गोरक्षक को पशु तस्करों ने कथित तौर पर गोली मार दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान रेवाड़ी जिले के रहने वाले सोनू सरपंच के रूप में हुई है। उसे फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे गुरुग्राम के मेदांता मेडिसिटी भेज दिया गया और वहां उसका इलाज चल रहा है। 

नूंह के पुलिस अधीक्षक का बयान आया सामने

नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजार्निया ने बताया कि यह घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुई, जब गोरक्षक पशु तस्करों के एक वाहन का पीछा कर रहे थे। बिजार्निया ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, मामले में जल्द ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि मेदांता मेडिसिटी अस्पताल में सोनू का उपचार किया जा रहा है। 

गोरक्षक चमन खटाना ने बताया कि शनिवार सुबह करीब पौने पांच बजे जब सात गोरक्षकों की एक टीम पशु तस्करों की पिकअप वैन का पीछा कर रही थी, तभी यह घटना हुई। खटाना ने बताया कि तस्करों का वाहन महू-चोपता गांव के पास सड़क पर पलट गया, जिसके बाद वे भागने लगे और उनमें से एक को गोरक्षकों ने पकड़ लिया। 

उन्होंने बताया कि जब सोनू ने एक पशु तस्कर को पकड़ा तो अन्य ने उस पर गोली चला दी और पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद गोरक्षक मेदांता अस्पताल के बाहर जमा हो गए और घटना पर रोष जताते हुए गोरक्षकों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। हिंदू संगठन के नेता कुलभूषण भारद्वाज ने बताया कि गोरक्षकों को लाइसेंसी हथियार आवंटित किये जाने चाहिए। (इनपुट: भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement