हरियाणा के रोहतक में घने के कोहरे के कारण एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। नारनौल से चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 152D पर कोहरे की वजह से 30 से 35 वाहन का एक्सीडेंट हुआ है। इस एक्सीडेंट में दो की मौत और 25 से भी ज्यादा लोग घायल हुए है। अभी घायलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। घायलों को रोहतक पीजीआई में इलाज के लिए लाया गया है।
कैसे हुआ हादसा?
कोहरे के कारण एक ट्रक पलट गया, उसके बाद उसके पीछे आने वाले वाहन एक के बाद एक आपस में टकराते गए। देखते ही देखते बहुत सारे वाहन की टक्कर हो गई। एक दम से हुए इस हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। चारों तरफ चीख पुकार को आवाज आ रही थी। कोहरे के कारण बचाव राहत भी देरी हुई। पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। राहत और बचाव के काम जारी हैं।
दो लोगों की मौत
रोहतक पीजीआई के डॉ कुंदन मित्तल ने बताया कि कोहरे के कारण 152D पर कई गाड़ियों का एक्सीडेंट हुआ है। पीजीआई में 25 लोग घायल आए है। दो लोगों की मौत रास्ते में ही हो गई थी। 25 लोग घायल हैं, जिनका हमारे स्टाफ इलाज कर रहा है। और घायलों के आने की आशंका है।
घायलों ने क्या बताया?
एक घायल ने बताया कि वे वैन में जा रहे थे। वहां पर आपस में कोहरे के कारण गाड़ियों की टक्कर हुई। हमारी गाड़ी में दस लोग थे सभी को चोट आई है। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि हम 152D पर बस में जा रहे थे। आगे एक ट्रक कोहरे के कारण पलटा हुआ था उसी की वजह से 30 से 35 गाड़िया टकराई है। तीन चार की मौत हुई, जबकि बहुत सारे लोग घायल हुए है। मेरी मां घायल हुई हैं।

झज्जर में भी हादसा
झज्जर के रेवाड़ी रोड पर कोहरे के चलते ट्रेवलर बस सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा कुलाना और गुरावड़ा गांव के बीच हुआ। हादसे में बस के चालक को गंभीर चोट आई है। उसका पांव कट गया। गंभीर रूप से घायल चालक ने हादसे की आपबीती बताई। हादसे का शिकार हुई बस खाटू श्याम से बहादुरगढ़ जा रही थी। बस में 50 श्रद्धालु सवार थे। कुछ श्रद्धालुओं को मामूली छोटे लगने की खबर है। वहीं, गंभीर रूप से घायल ड्राइवर को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

(रोहतक से सुनील कुमार की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
बॉडीबिल्डर रोहित धनखड़ हत्याकांड में एक्शन, 2 हजार KM दूर से यूं गिरफ्तार हुए 3 आरोपी
घने कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, दादरी में जीटी रोड पर हादसा, कई जख्मी