Monday, March 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. हेल्थ
  3. परीक्षा को लेकर बच्चों में बढ़ने लगती है टेंशन, बाबा रामदेव से जानें एग्जाम के फोबिया से कैसे बचें?

परीक्षा को लेकर बच्चों में बढ़ने लगती है टेंशन, बाबा रामदेव से जानें एग्जाम के फोबिया से कैसे बचें?

स्कूल डेज में एक्जाम का डर बच्चों को छोटी उम्र में हाइपरटेंशन का मरीज बना रहा है। इसी का नतीजा है कि 25 की उम्र आते-आते दिल और किडनी की बीमारियां अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं। ऐसे में बाबा रामदेव से जानिए एग्जाम फियर को कैसे कम करें?

Written By : Pankaj Kumar Edited By : Poonam Yadav Published : Feb 11, 2025 11:03 IST, Updated : Feb 11, 2025 11:03 IST
बाबा रामदेव
Image Source : SOCIAL बाबा रामदेव

परीक्षा को लेकर बच्चों में बढ़ने लगती है टेंशन, बाबा रामदेव से जानें एग्जाम के फोबिया से कैसे बचें? 

वैसे तो जिंदगी हर कदम पर इम्तिहान लेती है लेकिन इसका पहला एहसास, हमें बोर्ड एग्जाम से होता है। जब हमें अच्छा करने का, ज्यादा से ज्यादा नंबर लाने का प्रेशर महसूस होता है। तभी तो प्रधानमंत्री मोदी को बच्चों से ये कहना पड़ा कि 24 घंटे सबके पास हैं। जीवन बोलना चाहिए, मार्क्स नहीं। जो खुद से कंपीटिशन करता है, उसका भरोसा कभी टूटता नहीं है। लेकिन ये बातें ना तो माता-पिता समझते हैं। ना ही टीचर्स या फिर कई बार स्टूडेंट्स भी टॉपर बनने। ज्यादा नंबर पाने की ख्वाहिश में पता ही नहीं चलता, कब इम्तिहान नाम का भूत उन पर हावी हो गया। और फिर प्रेशर इस कदर बढ़ता है कि बच्चे उसे हैंडल नहीं कर पाते। और कई बार कुछ तो जीवन से हार मान लेते हैं। तभी तो परीक्षा से पहले उनका हौसला बढ़ाने के लिए पीएम मोदी बच्चों से चर्चा करते हैं। उनकी दिक्कतें सुनते हैं और अपने एक्सपीरियस अपने ज्ञान से उनको रास्ता दिखाते हैं। स्टूडेंट्स को ऐसे गाइडेंस की जरूरत भी है ताकि उनका तनाव कम हो सके। 

 स्कूल डेज में एक्जाम का ये डर उन्हें छोटी उम्र में हाइपरटेंशन का मरीज बना रहा है। इसी का नतीजा है कि 25 की उम्र आते-आते दिल और किडनी की बीमारियां अपनी गिरफ्त में ले लेती हैं। यही वजह है कि 25 से 40 की उम्र में हार्ट अटैक, किडनी फेलियर और ब्रेन हैमरेज के मामले बढ़ रहे हैं। बिल्कुल, ऐसे में हमें ये समझना होग कोई भी एक्जाम जिंदगी से बड़ा नहीं होता और शायद तभी प्रधानमंत्री मोदी ने भी बच्चों से हेल्दी डाइट और मेडिटेशन को रुटीन में शामिल करने को कहा। तमाम वहीं बातें जो हर दिन योगगुरु स्वामी रामदेव हमें बताते हैं योगगुरु हमारे साथ जुड़ भी गए हैं। स्वामी जी आप जो बातें बताते हैं, परीक्षा पे चर्चा में स्टूडेंट्स से प्रधानमंत्री मोदी ने भी तमाम वही बातें बताई हैं। 

एग्जाम फोबिया - बच्चों में लक्षण

  • चिड़चिड़ापन     
  • बेवजह गुस्सा 
  • घबराहट 
  • हताशा 

कंसंट्रेशन प्रॉब्लम

  • पढ़ी चीजें भूलना
  • परीक्षा से बचने की कोशिश
  • नेगेटिव सोच 

एग्जाम फोबिया क्या है वजह?

  • एग्जाम और रिजल्ट को लेकर दबाव 
  • परीक्षा की तैयारी ठीक से ना होना
  • रिवीजन की कमी
  • आत्मविश्वास की कमी 

पीएम मोदी का सक्सेस मंत्र

  • खेलेंगे नहीं तो खिलेंगे नहीं
  • तैयारी पर करें यकीन
  • खुद को करें मोटिवेट

पीएम मोदी का सक्सेस मंत्र  -

  • दूसरों से नहीं खुद से कंपीटिशन करें
  • टीचर बच्चों से कनेक्शन बनाएं
  • परीक्षा में घबराएं नहीं
  • घबराहट से गलती होती है
  • पढ़ाई के साथ खेल में भी ध्यान दें
  • तकनीक के साथ वक्त का बैलेंस बनाएं

बच्चों के लिए सुपरफूडदूध

  • ड्राई फ्रूट 
  • ओट्स 
  • बींस
  • शकरकंद
  • मसूर की दाल 

बच्चों का डाइट चार्ट

  • दिन में 1 कटोरी दाल जरूरी 
  • दिन में 2 कटोरी सब्जी लें 
  • 1 कटोरी फल जरूर दें
  • 500 ml दूध जरूरी 

बच्चों की ब्रेन पावर - कैसे बढ़ाएं

  • 5 बादाम, 5 अखरोट पानी में भिगोएं
  • अच्छे से पीसकर ब्राह्मी मिलाएं
  • शंखपुष्पी,ज्योतिषमति डालकर पीएं

 

Latest Health News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हेल्थ सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement