Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड: गंगोत्री के पास सड़क दुर्घटना, तीन महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत

उत्तराखंड: गंगोत्री के पास सड़क दुर्घटना, तीन महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 03, 2018 21:14 IST
Uttarkashi accident- India TV Hindi
Uttarkashi accident

देहरादून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में आज गंगोत्री से लौट रहा एक टैम्पो ट्रैवलर बारिश के कारण पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन की चपेट में आकर खड्ड में गिर गया जिससे इसमें सवार तीन महिलाओं समेत 13 व्यक्तियों की मौत हो गई। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाडी से आठ किलोमीटर आगे शंगलाई में हुए इस सड़क हादसे में मारे गए सभी व्यक्तियों के शव निकाल लिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। हादसे में 13 और 15 वर्ष उम्र की दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हुई हैं जिनकी नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया है। पटवाल ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार कुल 15 यात्रियों को लेकर टैम्पो ट्रैवलर गंगोत्री से लौट रहा था और रास्ते में पहाड़ी से गिर रहे भूस्खलन के मलबे के कारण चालक अपना नियंत्रण खो बैठा तथा वाहन नीचे खड्डे में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल के नीचे भागीरथी नदी बह रही है जो बारिश से उफान पर है, लेकिन वाहन नदी तक पहुंचने से पहले ही खड्ड में अटक गया। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस तथा राज्य आपदा प्रबंधन मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और तलाशी तथा बचाव अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि हादसे के शिकार सभी व्यक्ति पास के संगमचट्टी क्षेत्र के निवासी थे और संभवत: जन्माष्टमी के अवसर पर गंगोत्री में गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तरकाशी में हुए हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। फिलहाल सिंगापुर के दौरे पर गए मुख्यमंत्री ने गंगोत्री के विधायक गोपाल रावत से फोन पर घटना की पूरी जानकारी ली और उन्हें संबंधित अधिकारियों के सम्पर्क में रहते हुए घायल व्यक्तियों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, उन्होंने मृतकों के आश्रितों को तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement