Friday, May 17, 2024
Advertisement

तिरूमला तिरूपति देवस्थानम में 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

तिरूमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) के लगभग 17 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। टीटीडी बोर्ड के एक शीर्ष पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

Reported by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 04, 2020 18:47 IST
तिरूमला तिरूपति देवस्थानम में 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप  - India TV Hindi
Image Source : FILE तिरूमला तिरूपति देवस्थानम में 17 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप  

तिरूपति (आंध्र प्रदेश): तिरूमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) के लगभग 17 कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। टीटीडी बोर्ड के एक शीर्ष पदाधिकारी ने यह जानकारी दी। टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष वाई वी सुब्बा रेड्डी ने एक आपात बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में संक्रमित हुए लोगों में एक आर्चक (सहायक पुजारी), कुछ संगीतज्ञ और सुरक्षा कर्मी शामिल हैं। संक्रमित कर्मचारियों को सर्वश्रेष्ठ उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रसार के बाद मंदिर को बंद कर दिया गया था और इसे 11 जून को फिर से श्रद्धालुओं के लिये खोल दिया गया तथा प्रतिदिन सिर्फ 6,000 श्रद्धालुओं को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी गई। सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 महामारी तेजी से फैलने को ध्यान में रखते हुए टीटीडी ने यह तय किया है कि किसी भी परिस्थिति में 12,000 से अधिक श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement