Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीर घाटी में ईद के बाद शुरू हो जाएंगे सुरक्षाबलों के ऑपरेशन , सीजफायर आगे नहीं बढ़ेगा-सूत्र

कश्मीर घाटी में ईद के बाद शुरू हो जाएंगे सुरक्षाबलों के ऑपरेशन , सीजफायर आगे नहीं बढ़ेगा-सूत्र

केंद्र सरकार ईद के बाद जम्मू-कश्मीर में एकतरफा सीजफायर को खत्म करने का फैसला ले सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुआ उच्चस्तरीय बैठक में सीजफायर खत्म करने को लेकर चर्चा हुई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Jun 14, 2018 08:08 pm IST, Updated : Jun 15, 2018 12:06 am IST
Indian Army - India TV Hindi
Indian Army 

श्रीनगर: केंद्र सरकार ईद के बाद जम्मू-कश्मीर में एकतरफा सीजफायर को खत्म करने का फैसला ले सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुआ उच्चस्तरीय बैठक में सीजफायर खत्म करने को लेकर चर्चा हुई। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सरकार की तरफ से ऑपरेशन शुरू करने का कोई औपचारिक ऐलान नहीं होगा बल्कि सीजफायर की मियाद खत्म होते ही सेना आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर देगी। 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कश्मीर घाटी में सीजफायर का ऐलान 15 मई को किया था। घाटी में शांति बहाली को लेकर सरकार के इस कदम की काफी सराहना हुआ थी। हालांकि सरकार ने यह साफ कर दिया था कि अगर इस दौरान सुरक्षाबलों पर हमला होगा तो हमारे सैनिक हाथ पर हाथ धरे बैठे नहीं रहेंगे।

सूत्रों का कहना है कि सीजफायर केवल ईद तक ही जारी रहेगा। इसके बाद अमरनाथ यात्रा शुरू होनी है। इस यात्रा की संवेदनशीलता को देखते हुए आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। क्योंकि हर साल आतंकवादी इस यात्रा को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं। इसलिए सरकार सीजफायर को जारी रख सेना के हाथ नहीं बांधना चाहती है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement