Thursday, April 25, 2024
Advertisement

राजस्थान में 85 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, 62 हुई कुल मामलों की संख्या

दुबई से लौटे जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 11, 2020 9:36 IST
राजस्थान में 85 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, 62 हुई कुल मामलों की संख्या- India TV Hindi
राजस्थान में 85 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित, 62 हुई कुल मामलों की संख्या

नई दिल्ली: दुबई से लौटे जयपुर के एक बुजुर्ग के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति की दूसरी जांच रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 85 वर्षीय व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट मंगलवार को पॉजीटिव आई थी। पुष्टि के लिये नये नमूनों को जांच के लिये भेजा गया। 

Related Stories

इसकी रपट मंगलवार देर रात आई और वह भी पाजिटिव पाई गयी। उन्होंने कहा, ‘‘दुबई की यात्रा से लौटा व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसकी अब पुष्टि हो गयी है।’’ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का यह तीसरा मामला है। इससे पहले एक इतालवी दंपत्ति में इसकी पुष्टि हुई थी। 

सिंह के अनुसार विभाग उस विमान व यात्रियों का ब्यौरा जुटा रहा है जिसमें इस व्यक्ति ने दुबई से जयपुर की यात्रा की। बुजुर्ग को यहां एसएमएस अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। यह व्यक्ति 28 फरवरी को दुबई से जयपुर लौटा था। 

वह सोमवार को अस्पताल आया और उसमें वायरस के लक्षण थे। पहले परीक्षण के बाद उन्हें, उनकी पत्नी और बेटे को अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है। उन्होंने कहा कि इन लोगों के संपर्क में आए 235 लोगों के बारे में जानकारी जुटा ली गई है और उन पर भी नजर रखी जा रही है।

इससे पहले केरल में आठ तथा कर्नाटक और महाराष्ट्र के पुणे में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन-तीन मामलों की पुष्टि हुई। इस तरह, देश में इससे संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या बढ़ कर 62 हो गई है। इस बीच, दो रोगियों के इलाज के लिए भारत में पहली बार दो एंटी-एचआईवी दवाओं का साथ में इस्तेमाल किया गया। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पुष्टि किये गये मामलों की कुल संख्या 50 है जबकि शेष की पुष्टि के लिये फिर से जांच की जा रही है। हालांकि, राज्य सरकारों द्वारा घोषित नये मामलों को गिने जाने पर यह संख्या बढ़ कर 62 हो जाएगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement