Tuesday, May 07, 2024
Advertisement

Coronavirus: संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,365 हुई, अबतक 1152 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के कारण 77 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,152 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,565 हो गई।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: May 01, 2020 21:30 IST
Coronavirus- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Coronavirus: संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,365 हुई

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के कारण 77 और लोगों के जान गंवाने के साथ ही शुक्रवार को इससे मरने वाले लोगों की संख्या 1,152 हो गई और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,565 हो गई। ये मौतें बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार शाम के बीच हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में इस समय 25,148 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 9,064 लोग स्वस्थ हो गए और एक मरीज देश छोड़कर चला गया। कुल 35,365 संक्रमितों में 111 विदेशी नागरिक शामिल हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इस तरह देश में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 25.63 प्रतिशत है। बृहस्पतिवार शाम से लेकर अब तक महाराष्ट्र में 27, गुजरात में 17, पश्चिम बंगाल में 11, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सात-सात और दिल्ली में तीन, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में दो-दो और कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हुई है।

इस संक्रामक रोग से अब तक हुई 1,152 मौतों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 459 लोगों ने जान गंवाई। इसके बाद गुजरात में 214, मध्य प्रदेश में 137, दिल्ली में 59, राजस्थान में 58, उत्तर प्रदेश में 41, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई। कोरोना वायरस से तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हुई जबकि कर्नाटक में 22 लोगों की मौत हुई। पंजाब में अभी तक 19 लोगों की मौत हुई है जबकि जम्मू कश्मीर में आठ, केरल में चार, झारखंड और हरियाणा में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से बिहार में दो लोगों की जान गई जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सबसे अधिक 10,498 मामले महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद गुजरात में 4,395, दिल्ली में 3,515, मध्य प्रदेश में 2,719 मामले सामने आए। राजस्थान में संक्रमित लोगों की संख्या 2,584 पर पहुंच गई, तमिलनाडु में 2,323 और उत्तर प्रदेश में 2,281 लोग संक्रमित पाए गए।

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,463 और तेलंगाना में 1,039 हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 795, जम्मू कश्मीर में 614, कर्नाटक में 576, केरल में 497, बिहार में 426 और पंजाब में 357 मामले सामने आए हैं। हरियाणा में इस जानलेवा वायरस के 313 मामले सामने आए हैं जबकि ओडिशा में 143, झारखंड में 111 और उत्तराखंड में 57 मामले हैं। चंडीगढ़ में 56 मामले, असम में 42 जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अब तक 40-40 मामले सामने आए हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीप पर 33 लोग संक्रमित पाए गए जबकि लद्दाख में 22 लोग संक्रमित पाए गए हैं। मेघालय में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए, पुडुचेरी में आठ जबकि गोवा में सात मामले सामने आए। मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले सामने आए जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘‘हमारे आंकड़े भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधन परिषद (आईसीएमआर) के सामंजस्य से जारी किए जा रहे हैं।’’ मंत्रालय ने बताया कि 393 संक्रमितों के मामले राज्यों को उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए भेजा गया है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement