Friday, January 09, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अदालत ने जामिया हिंसा की जांच को लेकर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी

अदालत ने जामिया हिंसा की जांच को लेकर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी

एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया कि क्या वह उन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है, जो पिछले साल 15 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित तौर पर घुसे थे और छात्रों पर लाठीचार्ज किया था।

Written by: Bhasha
Published : Feb 17, 2020 11:10 pm IST, Updated : Feb 17, 2020 11:10 pm IST
दिल्ली की अदालत ने...- India TV Hindi
दिल्ली की अदालत ने जामिया हिंसा की जांच को लेकर पुलिस से रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली: एक अदालत ने सोमवार को दिल्ली पुलिस को स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया कि क्या वह उन अधिकारियों के खिलाफ जांच कर रही है, जो पिछले साल 15 दिसंबर को सीएए विरोधी प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कथित तौर पर घुसे थे और छात्रों पर लाठीचार्ज किया था। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गुरमोहिना कौर ने जांच अधिकारी को नोटिस जारी किया और 25 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। 

अदालत ने प्रदर्शन के दौरान जामिया मिल्लिया इस्लामिया के पास हिंसा से जुड़े मामले में मौजूदा जांच को लेकर दिल्ली पुलिस से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। पिछले साल 15 दिसंबर को इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन हिंसक हो गया था। डीटीसी की चार बसें, 100 निजी वाहनों और पुलिस की 10 बाइकों में तोडफोड़ की गयी थी। पुलिस भी विश्वविद्यालय परिसर में घुसी थी और कथित तौर पर छात्रों पर हमला किया था। 

अदालत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईएसा) के सचिव चंदन कुमार द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ता ने अदालत की निगरानी में जांच कराने की मांग करते हुए आरोप लगाया है कि जांच एजेंसी विश्वविद्यालय परिसर में ‘‘कहर बरपाने’’ वाले पुलिस कर्मियों को बचा रही है। वामपंथी रूझान वाले छात्र संगठन के नेता का नाम मामले में आरोपी के तौर पर दर्ज है।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement