Monday, January 26, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. लॉकडाउन के बावजूद बॉर्डर पार करवा रहा था पुलिस कांस्टेबल, डिपार्टमेंटल जांच के आदेश

लॉकडाउन के बावजूद बॉर्डर पार करवा रहा था पुलिस कांस्टेबल, डिपार्टमेंटल जांच के आदेश

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल मोहम्मद पंकज खान पर यह आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने पंकज खान के खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच के आदेश दिए हैं

Reported by: Kumar Sonu @Sonu_indiatv
Published : Apr 11, 2020 02:10 pm IST, Updated : Apr 11, 2020 02:39 pm IST
Delhi Police head constable caught helping people in...- India TV Hindi
Delhi Police head constable caught helping people in crossing border during lockdown

नई दिल्ली। एक तरफ जहां देशभर में पुलिस कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना लॉकडाउन का पालन करने में जनता की मदद कर रहे हैं और लॉकडाउन में जमता तक जरूरी सहायता पहुंचा रहे हैं तो वहीं ऐसा मामला भी सामने आया है जहां पर एक पुलिस कांस्टेबल अपने रसूख का इस्तेमाल करके धर्म विशेष के लोगों को बॉर्डर पार करवा रहा था। दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल मोहम्मद पंकज खान पर यह आरोप लगा है। दिल्ली पुलिस ने पंकज खान के खिलाफ डिपार्टमेंटल जांच के आदेश दिए हैं। 

मोहम्मद पंकज खान ने मार्च में अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट डाला जिसमें लिखा कि कोई भी मदरसे में पढ़ने वाला बच्चा अगर मेवात की तरफ जाना चाहता है और बॉर्डर पार करने में उसे दिक्कत आ रही है तो वह उसकी मदद कर सकता है।  इतना ही नहीं मोहम्मद पंकज खान ने अपनी फेसबुक पोस्ट में अपना मोबाइल नंबर भी डाला जिससे कि लोग उससे संपर्क कर सकें और वह उन्हें बॉर्डर पार कराने में मदद कर सके। 

इस बात की जानकारी जब दिल्ली पुलिस को मिली तो शिकायत दर्ज कराई गई और दिल्ली पुलिस की कम्युनिकेशन यूनिट में तैनात मोहम्मद पंकज खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ में मोहम्मद पंकज खान ने बताया कि उसने अभी तक चार-पांच बच्चों को बॉर्डर पार करवाया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पंकज खान को सेल्फ कोरोंटाइन के लिए भेज दिया था 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement