Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. हिमाचल में रविवार से भारी बारिश के आसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने के लिए एडवाइजरी जारी

हिमाचल में रविवार से भारी बारिश के आसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने के लिए एडवाइजरी जारी

शिमला में 21.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जहां का तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मनाली में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है।

Reported by: IANS
Published : Jul 21, 2018 02:32 pm IST, Updated : Jul 21, 2018 02:32 pm IST
हिमाचल में रविवार से भारी बारिश के आसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने के लिए एडवाइजर- India TV Hindi
हिमाचल में रविवार से भारी बारिश के आसार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने के लिए एडवाइजरी जारी

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में अगले दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है। सरकार ने पर्यटकों से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जाने से पहले सावधानी बरतने को कहा है। मौसम विभाग के अधिकारी ने कहा, "राज्य में मंगलवार तक भारी बारिश से बहुत भारी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।" शिमला, नारकंडा, कुफरी, कल्पा, कसौली, चंबा, धर्मशाला, पालमपुर और मनाली जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों में रविवार से अच्छी बारिश देखी जा सकती है।

शिमला में 21.8 मिलीमीटर बारिश हुई, जहां का तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। मनाली में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे कम है।

किन्नौर जिले के कल्पा में रात का तापमान 14.6 और धर्मशाला का 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कांगड़ा जिले के पालमपुर में सर्वाधिक 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा, "कुल्लू, सिरमौर, चंबा, किन्नौर और लाहौल एवं स्पीति जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में यात्रा करने से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। यहां अगले दो दिनों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है।"

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement