Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. अभिनंदन की वापसी के दौरान लाहौर में थे इमरान, ISI के साथ तैयार किया वीडियो रिकॉर्डिंग का प्‍लान : सूत्र

अभिनंदन की वापसी के दौरान लाहौर में थे इमरान, ISI के साथ तैयार किया वीडियो रिकॉर्डिंग का प्‍लान : सूत्र

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को वाघा सीमा पर भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन को भारत को सौंपने की प्रक्रिया को 'सुचारू' बनाने के लिये लाहौर में मौजूद थे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Mar 02, 2019 07:07 am IST, Updated : Mar 02, 2019 10:51 am IST
Imran Khan- India TV Hindi
Imran Khan

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान शुक्रवार को वाघा सीमा पर भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन को भारत को सौंपने की प्रक्रिया के दौरान लाहौर में मौजूद थे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी । खान शुक्रवार दोपहर भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को इस्लामाबाद से वाघा बॉर्डर लाये जाने से कुछ घंटे पहले कड़ी सुरक्षा के बीच लाहौर पहुंचे। 

सूत्रों की मानें तो अभिनंदन को लेकर पाकिस्तान के प्रोपेगंडा वार का संचालन खुद वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान कर रहे थे। अभिनंदन के इस्लामाबाद से लाहौर पहुंचने के पूर्व इमरान खान खुद लाहौर पहुंच गए थे। अभिनंदन के वीडियो रिकार्डिंग का पूरा प्लान इमरान ने आई एस आई के साथ तैयार कराया। लाहौर पहुंचने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन को आई एस आई के एक दफ्तर में ले जाया गया था ।अभिनंदन से न सिर्फ प्रोपेगंडा वीडियो रिकार्डिंग कराया बल्कि लिखित बयान भी लिया । बताया जा रहा है कि शांति संदेश का ढकोसला दिखाने वाले इमरान खान पाक आर्मी और आई एस आई के अधिकारियों को एक एक निर्देश दे रहे थे।

हालांकि एक आधिकारिक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "प्रधानमंत्री खान का शहर में रहने का मुख्य उद्देश्य भारतीय पायलट को सीमा सुरक्षा बल को सौंपने की प्रक्रिया को "सुचारू" बनाना था। इस दौरान इमरान खान ने पंजाब प्रांत के मुख्‍यमंत्री उस्‍मान बुजदर और गवर्नर चौधरी सरवर के साथ बैठक भी की। बता दें कि मिग 21 विमान से एफ16 विमान का पीछा कर रहे विंग कमांडर अभिनंदन पैराशूट के जरिए पाकिस्‍तानी सीमा में उतर गए थे। 

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement