Wednesday, January 07, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. CM नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने वाला युवक रिहा

CM नीतीश कुमार पर चप्पल फेंकने वाला युवक रिहा

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कल चप्पल फेंकने वाले एक युवक को आज पुलिस ने रिहा कर दिया। पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि उक्त युवक को सीआरपीसी की धारा 41 ए

IANS
Published : May 03, 2016 09:59 pm IST, Updated : May 03, 2016 10:38 pm IST
nitish kumar- India TV Hindi
nitish kumar

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कल चप्पल फेंकने वाले एक युवक को आज पुलिस ने रिहा कर दिया। पुलिस अधीक्षक चंदन कुशवाहा ने बताया कि उक्त युवक को सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत पटना के सचिवालय थाना से जमानत दे दी गयी है।

बिहार में अग्निकांड को लेकर जारी सरकारी परामर्श से आक्रोशित अरवल जिला निवासी उक्त युवक ने कल पटना में आयोजित जनता के दरबार मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान नीतीश की ओर उस समय चप्पल फेंकी थी जब वह एक आवेदन पढने में तल्लीन थे। इस युवक का नाम भी नीतीश कुमार ही है। जनता दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में एक फरियादी के तौर पर पहुंचे उक्त युवक को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

जनता दरबार के बाद नीतीश ने पत्रकारों के बातचीत के दौरान यह घटना के बारे में स्वयं बताया कि उक्त चप्पल उनके दायीं ओर छाती पर उस समय लगी जब वे आवेदन पढने में तल्लीन थे।

युवक ने प्रदेश में भीषण गर्मी और तेज पछुवा हवा के कारण घटित होने वाले अग्निकांड को लेकर जारी सरकारी परामर्श में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खाना बनाने तथा हवन आदि करने से मना करने के विरोध में यह हरकत की थी।

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement