Thursday, March 28, 2024
Advertisement

मुंबई एयरपोर्ट पर पिछले एक साल में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का तस्करी का सोना हुआ जब्त

जब से केंद्र सरकार ने आयतित सोने पर टैक्स बढ़ाया है सोने की तस्करी में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 10, 2018 8:52 IST
देश...- India TV Hindi
देश में लगातार सोने की तस्करी में वृद्धि देखने को मिल रही है।

मुंबई: देश में लगातार सोने की तस्करी में वृद्धि देखने को मिल रही है। जब से केंद्र सरकार ने आयतित सोने पर टैक्स बढ़ाया है सोने की तस्करी में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। सिर्फ पिछले एक साल में मुंबई एयरपोर्ट से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का सोना पकड़ा जा चुका है। यो पिछले तीन सालों में सबसे अधिक बताया जा रहा है। मी़डिया में सामने आ रही जानकारी के हिसाब से सरकार ने सोने के आयात को मुश्किल बना दिया है।

आयात किए गए सोने में से 20 फीसदी सोना फिर से निर्यात करना अनिवार्य होता है। साथ ही सरकार ने आयात शूल्क भी बढ़ाया है। इन सब नियमों के चलते चलते चोरी-छिपे सोने को देश में लाने के मामले बढ़े हैं। सोने के आयात कम होने के कारण दामों में वृद्धि हुई है। बढ़े दामों से बचने के लिए तस्करी के मामले बढ़े हैं। गैर कानूनी रूप से देश में सोना लाने से रोकने के लिए सीमा शुल्क विभाग ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस साल एक विशेष अभियान शुरू किया था। इस विशेष अभियान के तहत अब तक सीमा शुल्क विभाग ने करीब 178 भारतीय और 49 विदेशियों के सोने की तस्करी में गिरफ्तार किया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement