Friday, May 03, 2024
Advertisement

ओलंपिक मेडल जीतने वालों को हिमाचल का न्योता, प्रदेश घूमने आए तो होटल मिलेगा फ्री

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अगर प्रदेश में घूमने के लिए आते हैं तो 3 दिन तक उन्हें प्रदेश के पर्यटन विभाग के होटलों में फ्री में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 08, 2021 12:33 IST
Olympic Medal winners invited to himachal visit govt will bear hotel expenses ओलंपिक मेडल जीतने वालो- India TV Hindi
Image Source : PTI ओलंपिक मेडल जीतने वालों को हिमाचल का न्योता, प्रदेश घूमने आए तो होटल मिलेगा फ्री

नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक खेलों (Tokyo Olympics 2020) में देश के लिए मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात हो रही है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश भी आगे आया है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओलंपिक खेलों में मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रदेश में घूमने का न्योता दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अगर प्रदेश में घूमने के लिए आते हैं तो 3 दिन तक उन्हें प्रदेश के पर्यटन विभाग के होटलों में फ्री में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। 

अपने ट्वीट संदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "अतिथि देवो भव:, टोक्यो ओलम्पिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों को हिमाचल सरकार की ओर से हार्दिक  बधाई। आप देवभूमि हिमाचल पधारेंगे तो हमारी सरकार HPTDC द्वारा संचालित होटलों में आपके सत्कार की बेहतर व्यवस्था करेगी। देवभूमि में आप सबका अभिनंदन।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement