Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सितंबर के दूसरे हफ्ते में कार्यमुक्त हो जाएंगे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

सितंबर के दूसरे हफ्ते में कार्यमुक्त हो जाएंगे प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा, खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने पदमुक्त होने की इच्छा जाहिर की है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अगले दो सप्ताह तक अपना काम जारी रखने को कहा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 30, 2019 06:44 pm IST, Updated : Aug 30, 2019 07:01 pm IST
Nripendra Mishra- India TV Hindi
Image Source : TWITTER पदमुक्त होना चाहते हैं प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा

नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा ने पदमुक्त होने की इच्छा जाहिर की है, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार कर लिया है। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें अगले दो सप्ताह तक अपना काम जारी रखने को कहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ट्वीट कर नृपेंद्र मिश्रा के अनुरोध को स्वीकारने की बात कही। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “2019 के चुनाव नतीजे आने के बाद श्री नृपेंद्र मिश्रा जी ने खुद को प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद से सेवामुक्त किए जाने का अनुरोध किया था। तब मैंने उनसे वैकल्पिक व्यवस्था होने तक पद पर बने रहने का आग्रह किया था।”

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, "अब श्री नृपेंद्र मिश्रा जी के सेवामुक्त होने के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। वे अपनी इच्छा के अनुरूप सितंबर के दूसरे हफ्ते से कार्यमुक्त हो जाएंगे। आगे के लिए उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा - एक साथी के रूप में 5 साल तक हमेशा उन्होंने साथ दिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, “2014 में जब मैंने प्रधानमंत्री के रूप में दायित्व संभाला, तब मेरे लिए दिल्ली भी नई थी और नृपेंद्र मिश्रा जी भी नए थे। लेकिन दिल्ली की शासन-व्यवस्था से वे भली-भांति परिचित थे। उस परिस्थिति में उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी के रूप में अपनी बहुमूल्य सेवाएं दीं।”

उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, “उस समय उन्होंने न सिर्फ व्यक्तिगत रूप से मेरी मदद की, बल्कि 5 साल देश को आगे ले जाने में, जनता का विश्वास जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एक साथी के रूप में 5 साल तक हमेशा उन्होंने साथ दिया।”

Latest India News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। National से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें भारत

Advertisement
Advertisement
Advertisement